चीन का जासूस निकला अमेरिका का पूर्व CIA अधिकारी, अब जेल में कटेगी जिंदगी!
अमेरिका के एक पूर्व CIA अधिकारी को 10 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है, उन पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप है. 71 वर्षीय अलेक्जेंडर युक चिंग मा ने मई में फेडरल प्रॉसीक्यूटर्स के साथ दोषी याचिका को लेकर एक डील की थी.
इस समझौते के तहत उन्हें दोषी ठहराए जाने के बदले में 10 साल की सज़ा की सिफारिश पर सहमती बनी थी. इसके आलावा अमेरिकी अधिकारी उन्हें कभी भी पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए बुला सकते हैं, इस दौरान उन्हें मौजूद होना होगा. अमेरिकी न्यायाधीश ने उनकी याचिका समझौते को मंज़ूरी दे दी है. अब उन्हें अपने जीवन के 10 साल जेल में गुजारने होंगे.
चीन में जन्मा था CIA का पूर्व अधिकारी
अलेक्जेंडर युक चिंग मा का जन्म 1953 में चीन में हुआ था लेकिन वह 1968 में होनोलुलु चले गए और 1975 में अमेरिकी नागरिक बन गए. उन्हें चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल चिंग मा ने 1982 में CIA ज्वाइन किया था, करीब 7 साल बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक उनके पास टॉप सीक्रेट सिक्योरिटी क्लीयरेंस था.
भाई के साथ मिलकर खुफिया जानकारी दी
CIA से इस्तीफा देने के बाद चिंग मा चीन के शंघाई में रहकर काम करने लगे और वह साल 2001 में हवाई लौटे. चीन के खुफिया अधिकारियों के कहने पर उन्होंने अपने बड़े भाई और शंघाई स्टेट सिक्योरिटी ब्यूरो के अधिकारियों की मुलाकात करवाई, जो कि CIA के केस ऑफिसर के पद पर कार्यरत रह चुके थे. इस केस में उनके भाई को भी आरोपी बनाया गया था लेकिन बीमारी के कारण उनकी मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से उन पर कभी केस नहीं चलाया जा सका.
चीन से मिलते थे कैश और महंगे तोहफे
दस्तावेजों के मुताबिक चिंग मा और उनके भाई ने चीनी अधिकारियों को कई अहम, गुप्त और संवेदनशील जानकारी मुहैया कराई. इसके लिए उन्हें 50 हज़ार डॉलर (करीब 42 लाख रुपए) दिए गए. कोर्ट के पास इस मुलाकात का करीब एक घंटे का वीडियो सबूत के तौर पर उपलब्ध है जिसमें चिंग मा नोटों की गिनती करते नज़र आ रहे हैं.
इस मुलाकात के 2 साल बाद चिंग मा ने FBI के होनोलुलू ऑफिस में कॉन्ट्रैक्स लिंग्विस्ट की नौकरी के लिए आवेदन दिया. तब तक अमेरिकी अधिकारियों को यह पता चल गया था कि वह चीन के खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने चिंग मा को साल 2004 में FBI के कॉन्ट्रैक्स लिंग्विस्ट के पद पर नौकरी दी जिससे उनकी हरकतों पर नजर रखी जा सके और सबूत जुटाए जा सकें.
केस दस्तावेजों के मुताबिक चिंग मा 6 साल तक लगातार कुछ अहम दस्तावेजों को चुराकर उनकी तस्वीरें खींची और फोटोकॉपी करवाई. वह कई बार चीन दौरे पर इन दस्तावेजों को लेकर जाते और लौटने पर उनके पास हजारों डॉलर कैश के साथ महंगे तोहफे होते थे. प्रॉसीक्यूटर्स के मुताबिक चीनी खुफिया अधिकारियों ने तो उन्हें गोल्फ क्लब का सेट भी दिया था.
स्टिंग ऑपरेशन में चीन को बताया ‘मातृभूमि’!
एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान FBI का एक अंडरकवर एजेंट चिंग मा से चीनी खुफिया अधिकारी के तौर पर मिला. चिंग मा ने FBI के इस एजेंट के सामने यह कबूल किया कि उसे खुफिया जानकारियों के एवज में हजारों डॉलर कैश चीन से मिलते हैं. साथ ही उसने एजेंट से कहा कि वह अपनी ‘मातृभूमि’ को जीतता हुआ देखना चाहता है.
हालांकि दोषी याचिका के बाद चिंग मा ने होनोलुलू के डिस्ट्रिक्ट जज को पत्र में लिखा था कि, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मैंने जो कुछ भी किया है उसके लिए भगवान और अमेरिका के लोग मुझे माफ कर देंगे.’ प्रॉसीक्यूटर्स के मुताबिक दोषी याचिका के बाद से चिंग मा करीब एक महीने में 5 बार लगातार लंबे और कठिन पूछताछ सत्रों में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं और सरकारी जांच अधिकारियों के सवालों का ठीक तरीके से जवाब दिया है.
वहीं FBI के होनोलुलू के स्पेशल एजेंट इन चार्ज स्टीवन मेरिल ने चिंग मा को सजा सुनाए जाने के बाद कहा है कि, ‘अगर कोई भी ऐसा करने को लिए सोचता है तो यह उसके लिए संदेश है कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे कितना ही लंबा समय लग जाए लेकिन न्याय होकर रहेगा.’