चीन की हरकतों से पूरा एशिया परेशान, अब फिलीपींस ने बताया आशांति का दूत

चीन से सिर्फ भारत ही नहीं, उसके दूसरे पड़ोसी भी परेशान है. भारत में लद्दाख हो या अरुणाचल प्रदेश चीन भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करता ही रहता है. वहीं जिन देशों की समुद्री सीमा चीन से मिलती है, चीन वहां भी अपना अधिकार जमाता रहता है. अब फिलीपींस ने भी चीन को दक्षिण पूर्व एशिया की शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है.
दरअसल चीन ने पिछले कुछ दिनों से साउथ चाइना सी में अपनी घुसपैठों को तेज किया है. साउथ चाइना सी में चीन सेना के बढ़ते दखल से ताइवान, फिलीपींस जैसे देश परेशान है. फिलीपींस की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया जब साउथ चाइना सी में चट्टानों और पानी को लेकर मनीला और बीजिंग के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
क्या है पूरा विवाद?
फिलीपींस के डिफेंस चीफ गिल्बर्ट टेओडोरो ने मंगलवार को कहा कि चीन दक्षिण पूर्व एशिया की शांति को भंग करने का सबसे बड़ा कारण है. उनका ये बयान चीन के उस कदम के बाद आया है, जिसमें चीन नेवी ने स्प्रैटली द्वीप समूह में सबीना शोल के पास दो फिलीपींस कोस्ट गार्ड शिप के खिलाफ कार्रवाई की थी. फिलीपींस का कहना है कि उसने अपने एक जहाज को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए रीफ पर दो जहाज भेजे थे, जिनको चीनी कोस्टगार्ड ने रोक दिया.
फिलीपींस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता कमोडोर जे टैरिएला ने सोमवार को AFP को बताया कि चीनी नेवी शिप्स की बड़ी तादाद में तैनाती और खराब समुद्री परिस्थितियों की वजह से उन्हें अपने मिशन को छोड़ना पड़ा.
पूरे साउथ चाइना सी पर दावा
बीजिंग समुद्र के लगभग पूरे हिस्से पर अपना दावा करता है, फिलीपींस समेत दूसरे देशों के दावों को चीन खारिज करता आया है. एक अंतरराष्ट्रीय फैसले के मुताबिक चीन का ये दावा गलत है. चीन के दावों में फिलीपींस के खास आर्थिक क्षेत्र के अंदर की चट्टानें और पानी भी शामिल हैं, जो देश के तट से लगभग 370 किमी तक फैला हुआ है. पत्रकारों से बात करते हुए गिल्बर्ट टेओडोरो ने कहा, “हमें चीन के खिलाफ एक साथ आवाज उठाने की जरुरत है. हम एक अधिक शक्तिशाली विरोधी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.
चीन ने हाल ही में इस समुद्र क्षेत्र में अपने नेवी की तैनाती बढ़ाई है साथ ही आर्टिफिशियल आइलैंड भी बनाए हैं. जिसपर चीन विरोधी दावा कर रहे हैं कि ये आइलैंड सैन्य इस्तेमाल के लिए बनाए गए हैं.
सबीना शोल में हो रहे टकराव
हाल के दिनों में सबीना शोल के आसपास कई टकराव हुए हैं. सबीना शोल फिलीपींस द्वीप पलावन से 140 किमी पश्चिम में और चीन के सबसे नजदीकी हैनान द्वीप से करीब 1,200 किमी दूर है. हाल के महीनों में दोनों पक्षों ने शोल पर कोस्ट गार्ड और सैन्य शिप तैनात की हैं.
मनीला को डर है कि बीजिंग इस इलाके में एक आर्टिफिशियल आइलैंड बनाने वाला है. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस विवादित क्षेत्र पर चीन के घुसने का विरोध करते रहे हैं. जिसके वजह से हाल के दिनों में दोनों देशों के संबंधों में दरार आई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *