चीन की हेकड़ी निकालने की तैयारी! भारत समेत चार महाशक्तियां करेंगी सैन्य अभ्यास

चीन बंगाल की खाड़ी से लेकर हिंद महासागर तक के क्षेत्र में लगातार अपनी चालबाजियों को अंजाम दे रहा है. ऐसे में पड़ोसी दुश्मनों को हौसले पस्त करने के लिए भारत QUAD के सदस्य देशों के साथ मिलकर मालाबार युद्ध अभ्यास करने जा रहा है. मालाबार युद्धाभ्यास में भारत के साथ दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नेवी हिस्सा लेने वाली हैं.
बंगाल की खाड़ी के समंदर में 8 अक्टूबर से QUAD समूह का मालाबार वॉर एक्सरसाइज शुरू होने वाला है. ये अभ्यास चीन की लाइफलाइन एनर्जी ट्रेड रूट को चोक करने के लिए किया जाएगा, जिससे न केवल हमारी मेरीटाइम सिक्योरिटी को बल मिलेगा साथ ही समुद्र में चीन की दादागिरी पर लगाम लगाने के लिए ये एक बड़ा कदम होगा.
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया एक साथ
मालाबार युद्धाभ्यास के जरिए भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया एक साथ आ रहे हैं. चारों ही देश फ्री और ओपन इंडो-पैसिफिक की बात करते रहे हैं. जबकि वहीं चीन समंदर में दूसरे पड़ोसी ताइवान और फिलीपींस को आंखे दिखाता रहा है. ऐसे में विश्व की महाशक्तियों के साथ भारत की ये जुगलबंदी चीन के लिए एक सीधा मैसेज है कि इंडो-पैसिफिक रीजन में उसकी कोई भी चालाकियां नहीं चलेंगी.
चीन की आक्रामकता के खिलाफ चारों देश एकजुट
रणनीतिक और कूटनीतिक तौर पर चीन की आक्रामकता के खिलाफ चारों देश एकजुट हैं. और इसी के मद्देनजर चारों देशों की नौसेना बंगाल की खाड़ी में सबसे बड़ा नेवल सैन्य अभ्यास मालाबार आयोजित करने जा रही है. यह अभ्यास 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम के पास बंगाल की खाड़ी में चलेगा.
रियल वॉर अभ्यास की शक्ल
मालाबार नौसैन्य अभ्यास दो चरण में आयोजित होगा. पहले फेज में टेबल पर अभ्यास की रणनीति और चुनौतियों पर चर्चा होगी. वहीं, सी फेज में सामूहिक तरह से उन रणनीतियों को रियल वॉर अभ्यास की शक्ल दी जाएगी. भारतीय नौसेना के इस्टर्न नेवल कमांड के सभी एसेट को इस अभ्यास में शामिल किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *