चीन के बाद वियतनाम में तूफान यागी का कहर, बिजली-एयरपोर्ट ठप, बाढ़ की चेतावनी जारी
Typhoon Yagi Reached Vietnam: चीन के बाद प्रलयकारी तूफान यागी का कहर वियतनाम में तबाही मचा रहा है. वियतनाम में तूफान यागी के कारण देश के उत्तरी क्षेत्र में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अब तक कुल 176 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, इसको लेकर सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि तूफान से प्रभावित संभावित इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वियतनामी अधिकारियों द्वारा पिछले दशक में इस क्षेत्र में आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से यागी को एक माना जा रहा है. वहीं, अब तक तूफान यागी के कारण उत्तरी वियतनाम में 30 लाख से अधिक लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी
वियतनामी अधिकारियों ने बताया कि तूफान यागी के कारण कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, वियतनाम के चार सबसे बड़े हवाई अड्डों को इसके चलते बंद कर दिया गया है. सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. वियतनाम के मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य प्रांतों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
वहीं, मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य प्रांतों के निचले इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की है. तूफान ने शनिवार दोपहर को वियतनाम के उत्तरी तटीय प्रांतों क्वांग निन्ह और हैफोंग में दस्तक दी. तूफान यागी करीब 149 किलोमीटर प्रति घंटे (92 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से वियतनाम के उत्तरी तटों से टक्कराया है.
वियतनामी की राजधानी हनोई में भी तूफान यागी का प्रकोप देखने को मिला है. वहां, तेज रफ्तार के तूफान के कारण कई पेड़, बिजली के खंभे और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सेना और पुलिस बलों के साथ नगरपालिका कर्मचारी उखड़े हुए पेड़ों, होर्डिंग, गिरे हुए बिजली के खंभों और ढह गई छतों को हटाने और क्षतिग्रस्त भवनों का आकलन कर रहे हैं.
चीन में 5 लाख से ज्यादा लोगों को किया गया शिफ्ट
इससे पहले बुधवार को तूफान यागी उत्तर-पश्चिमी फिलीपींस से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ा था. और शुक्रवार शाम को यह चीन के हैनान प्रांत के वेंगटियन शहर के पास तट से टकराया. इस साल चीन में आने वाला यह 11वां तूफान है. तूफान को देखते हुए दक्षिणी चीन में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: उपद्रवियों को अंतरिम सरकार की चेतावनी दी, दुर्गा पूजा से पहले कही ये बात
हालांकि, वियतनाम से टकराने पर तूफान की गति कम हो गई, जबकि चीन से टकराने पर इसकी गति 234 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक दर्ज की गई. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग से 5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.