चीन में तूफान ‘यागी’ का कहर… स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख से ज्यादा लोगों का किया गया रेस्क्यू

चीन में तूफान ‘यागी’ ने तबाही मचा रखी है. दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत के हैनान के किनारे पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 92 घायल हुए हैं. वहां के स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यागी, इस साल का 11वां तूफान है. ये शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया. इसने पहले हैनान में दस्तक दी थी. फिलहाल ये गुआंगडोंग प्रांत पहुंच चुका है.
चीन ने शुक्रवार को कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया. दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी, क्योंकि यागी तूफान सबसे पहले हैनान पहुंचा है. इसके बाद वो दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा और इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग वाले क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की आशंका है. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है.
100 से अधिक उड़ानें रद्द
यागी तूफान की तबाही को देखते हुए वहां के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. स्कूली कक्षाओं के साथ वहां के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं. चीन में आए इस तूफान के कारण शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में, प्रांत में नारियल के पेड़ों को टूटकर गिरते देखा जा सकता है। हर जगह बिलबोर्ड गिरे हुए हैं और वाहन पलटे हुए नजर आ रहे हैं. हैनान के मौसम वैज्ञािनिक सेवा के अनुसार, यागी तूफान के केंद्र बिंदु के पास लगभग 245 किमी प्रति घंटा (152 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.
रिवर डेल्टा की ओर बढ़ रहा तूफान
चीन में आए इस भयानक तूफान और उसकी तबाही शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास वेनचांग में पहुंच चुका है. साल 1949 से 2023 तक अबतक 106 ऐसे तूफान आ चुके हैं. हालांकि इनमें से नौ को ही सुपर टाइफून यानी ज्यादा तबाही मचाने वाला तूफान के रूप में लिस्ट किया गया है.
गुआंगडोंग के प्रांतीय गवर्नर वांग वेइजहोंग ने अधिकारियों से यागी के खिलाफ कहा कि इससे बचने के लिए हमे कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुश्किल लड़ाई जरूर जीतेंगे. फिलहाल ये तूफान पश्चिमी गुआंगडोंग प्रांत और पर्ल रिवर डेल्टा की ओर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- चीन में 200 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान यागी, क्या भारत के मौसम पर भी डालेगा असर?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *