चीन में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने मचाई तबाही, पुल बहा, 20 मरे, 30 से ज्यादा जख्मी

भारी बारिश के बाद देर रात अचानक आई बाढ़ ने चीन के कई शहरों में खासी तबाही मचाई है. देश के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बाढ़ की वजह से बचे लोगों की तलाश लगातार की जा रही है. सरकारी मीडिया के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम इलाकों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से बचे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी है. हालांकि बाढ़ की इस आपदा में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने बताया कि सिचुआन प्रांत के हनयुआन काउंटी में शिन्हुआ गांव में आई बाढ़ की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ शनिवार को स्थानीय समयानुसार तड़के करीब 2:30 बजे आई, जिससे 40 से अधिक घर तबाह हो गए और गांव के 1,254 लोग प्रभावित भी हुए.
रेस्क्यू के लिए 23 टीम भेजी गईं
सीसीटीवी के अनुसार, बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए याआन सिटी (Ya’an City) से 23 रेस्क्यू टीम भेजी गई और बचाव उपकरणों के 1,500 से अधिक सेट भी भेजे गए. अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने आपातकालीन संचार प्रदान करने के लिए 29 बचाव विशेषज्ञ और बचाव उपकरणों के 13 सेट, साथ ही ड्रोन भी भेजे.
राष्ट्रपति शी ने दिया निर्देश
इस बीच, चीन के उत्तर-पश्चिम स्थित शांक्सी (Shaanxi) प्रांत के झाशुई काउंटी (Zhashui County) में अचानक से आई बाढ़ की वजह से एक पुल बह गया. इस हादसे में 31 लोगों लापता हो गए और उनकी तलाश अभी भी जारी है. सरकारी मीडिया के अनुसार, मूसलाधार बारिश के कारण हुए शुक्रवार को पुल के ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई.
पुल ढहने के कारण कुछ गाड़ियां पुल के नीचे जिन्कियां नदी में गिर गईं. अचानक आई बाढ़ से पुल के बहने की वजह से शनिवार सुबह तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 30 से अधिक लोग लापता हैं. खबर के अनुसार, बचाव दलों ने नदी में गिरे 5 गाड़ियों को बरामद कर लिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे में फंसे लोगों की जान और संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव बचाव व राहत कार्य करने का निर्देश दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *