चुनावी नतीजों के बीच बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 4000 अंक टूटा, डूबे 21.50 लाख करोड़

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार क्रैश हो गया है. सेंसेक्स 11 बजकर 10 मिनट तक 4000 से ज्यादा अंक टूट चुका है. खास बात तो ये है कि जिन सरकारी शेयरों का दम भरा जा रहा था. उन्हीं शेयरों की धज्जियां सबसे ज्यादा उड़ती हुई दिखाई दीं. एसबीआई से लेकर एलआईसी और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी कंपनियों के शेयर भी डूब गए हैं. टीसीएस का शेयर भी एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से निवेशकों को अब तक 21.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी. इस तेजी का प्रमुख कारण एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ा बहुमत दिया गया था. जिसका असर शेयर बाजार में तुरंत देखने को मिला. सेंसेक्स में 4000 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी. वहीं निफ्टी में भी 3 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. निवेशकों को सोमवार के दिन 13.78 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ था.
शेयर बाजार हुआ क्रैश
शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में कारोबारी सत्र के दौरान 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजे करीब 3000 अंकों की गिरावट के साथ 73,247.46 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 73,156.91 अंकों के साथ ​लोअर लेवल पर भी पहुंच गया. एक दिन पहले सेंसेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा यानी 2500 अंकों का इजाफा देखने को मिला था. 1 फरवरी 2021 के बाद एक दिन में ये सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी.
वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक ​सुबह 11 बजे निफ्टी 1000 अंकों की गिरावट के साथ 22,254.70 अंकों पर दिखाई दे रही है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,238.10 अंकों के साथ लोअर लेवल पर दिखाई दी थी. एक दिन पहले निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी.
सरकारी शेयरों की उड़ी धज्जियां
कारोबारी सत्र के दौरान सरकारी शेयरों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी हैं. एचएएल के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. देश का सबसे बड़ा लेंडर एसबीआई के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं एलआईसी का शेयर भी 7 फीसदी टूटा हुआ है. बीईएल 8 फीसदी, एनएमडीसी 4 फीसदी, पीएनबी 4 फीसदी, आरईसी 9 फीसदी और सेल में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
किन शेयरों में तेजी और गिरावट
अगर बात शेयरों की करें तो अडानी पोर्ट के शेयरों में 6.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 6.39 फीसदी लढ़क गया है. ओएनजीसी के शेयर 4.77 फीसदी, कोल इंडिया 4.76 फीसदी और एलएंडटी के शेयर 4.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. तेजी वाले शेयरों की बात करें तो सनफार्मा में 0.77 फीसदी, नेस्ले इंडिया का शेयर 0.39 फीसदी, सिपला 0.15 फीसदी, डिविस लैब 0.10 फीसदी, ब्रिटानिया के शेयर में 0.10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
​बाजार निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए डूबे
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट की वजह से बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है. बीएसई का मार्केट कैप शेयर बाजार निवेशकों के फायदे और नुकसान से जुड़ा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,25,91,511.54 करोड़ रुपए पर था. जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 4,04,42,132.75 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि बाजार निवेशकों को इस दौरान 21.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *