चुनाव परिणाम के बीच बाजार ने बनाया गिरावट का रिकॉर्ड, निवेशकों के डूबे 30.41 लाख करोड़
भले ही शेयर बाजार मंगलवार को करीब 2 हजार अंकों की रिकवरी के साथ बंद हुआ हो, लेकिन जो गिरावट देखने को मिली है. उसकी वजह से 17 करोड़ से ज्यादा निवेशकों की नींद को उड़ा दिया है. इंट्रा डे के दौरान सेंसेक्स में 6200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी में 1900 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्स में पौने 6 फीसदी की गिरावट है. वहीं निफ्टी करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार निवेशकों को 30.41 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
अगर बात शेयरों की करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में साड़े 7 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी अडानी इंटप्राइजेज का शेयर 19 फीसदी और अडानी पोर्ट 21 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एसबीआई में 14 फीसदी और एनटीपीसी का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आइए देखते हैं कि आखिर शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में किस तरह के आंकढड़ें देखने को मिल हैं.
सेंसेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स 4389.73 अंकों की गिरावट के साथ 72,079.05 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स करीब 9 फीसदी यानी 6,234.35 अंकों की गिरावट के साथ 70,234.43 अंकों पर आ गया था. सेंसेक्स में मंगलवार को सुबह से गिरावट देखने को मिल रही थी. जबकि एक दिन पहले सेंसक्स 76,468.78 अंकों पर बंद हुआ था. सोमवार को एग्जिट पोल के आंकड़ों के असर से 2500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.
निफ्टी भी हुआ क्रैश
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुई है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 1,379.40 अंकों की गिरावट के साथ 21,884.50 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 8.52 फीसदी यानी 1,982.45 अंकों की गिरावट के साथ 21,281.45 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया था. जबकि एक दिन पहले निफ्टी अच्छी तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी सोमवार को 23263.90 अंकों के साथ बंद हुआ था.
किन शेयरों में देखने को मिली बड़ी गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अडानी पोर्ट के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पोर्ट का शेयर 21.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ओएनजीसी के शेयर में 16.23 फीसदी, एनटीपीसी 14.52 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 13.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई के शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. लार्सन टुब्रो के शेयर में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पॉवरग्रिड का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर साढ़े 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
निवेशकों को बड़ा नुकसान
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ही निवेशकों को भी मोटा नुकसान हुआ है. वास्तव में निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,25,91,511.54 करोड़ रुपए था. जबकि मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 3,95,50,141.94 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को 30,41,369.6 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. जबकि एक दिन पहले निवेशकों को 13.78 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ था.