चुनाव में धांधली के लिए BLO पद से हटाए जा रहे यादव-मुस्लिम, रामगोपाल यादव ने की चुनाव आयोग से शिकायत

सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने यूपी सरकार पर जाति के आधार पर नियुक्तियां करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार प्रस्तावित उपचुनाव में धांधली के लिए बीएलओ पद से यादव और मुस्लिमों को हटा रही है. जिन लोगों की नियुक्तियां की जा रही हैं वह जाति के आधार पर हो रही हैं. रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
चुनाव आयुक्त कार्यालय से बाहर निकलते वक्त रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सारा खेल भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. खास तौर से उस समय जब यूपी में उपचुनाव होने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह की मंशा से काम किया जा रहा है. उस हिसाब से धांधली होना तय है.
सपा समर्थक वर्ग के अधिकारी हटाए गए
रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपी के जिन जिलों में उपचुनाव होने जा रहे हैं वहां सपा समर्थिक वर्ग के अधिकारियों को हटा दिया गया. इसका मकसद धांधली ही है, नागरिक प्रशासन में ऐसे वर्ग का कोई अधिकारी नहीं रखा गया है, जब सरकार की यह मंशा हो तो तय है कि उपचुनाव में धांधली होगी.
यूपी में दस सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें प्रयागराज की फूलपुर विधानसभास सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, गाजियाबाद, मीरजापुर की मझवां, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अयोध्या की मिल्कीपुर, करहल सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कुंदरकी व कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *