चेन्नई में शतक के बाद ऋषभ पंत पर आई बड़ी खबर, IPL ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लिया फैसला
टेस्ट क्रिकेट में शतक के साथ वापसी करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर अब एक बड़ी खबर आई है. ये खबर इंडियन प्रीमियर लीग में उनके भविष्य को लेकर है, जहां वो फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. हालांकि, पिछले सीजन के बाद से ही लगातार उनके फ्रेंचाइजी के साथ बने रहने को लेकर अटकलें और अफवाह बनी हुई हैं लेकिन अब इन पर विराम लगता दिख रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अगले सीजन के लिए भी पंत को टीम में बनाए रखने का फैसला किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, आईपीएल में पंत की सैलरी भी बढ़ने की संभावना है. ये खबर उसी दिन आई, जिस दिन पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार शतक जमाया.
पंत बने रहेंगे नंबर-1 रिटेंशन
क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि जीएमआर स्पोर्ट्स और जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को टीम का हिस्सा बनाए रखने का फैसला किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रेंचाइजी पिछली मेगा ऑक्शन की तरह ऋषभ पंत को ही अपना नंबर-वन रिटेंशन रखना चाहती है, जिसे सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. इस खबर के साथ ही पंत के अगले सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने की अटकलों का अंत हो गया है. कुछ हफ्ते पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पंत अगले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का रुख कर सकते हैं और दिल्ली नए कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को खरीद सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने कुछ ही दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर और जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मालिक पार्थ जिंदल से मुलाकात की थी, जो अक्सर टीम के मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आते हैं. इसी मीटिंग में जिंदल ने पंत को अपनी और फ्रेंचाइजी की इच्छा के बारे में बताया और यहां दोनों के बीच इस फैसले पर सहमति बन गई. पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद से ही वो फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. फिर श्रेयस अय्यर की चोट के बाद 2021 में उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी और तब से ही वो कैप्टन हैं. रोड एक्सीडेंट के कारण वो 2023 सीजन में नहीं खेल पाए थे लेकिन 2024 में आईपीएल से ही उन्होंने वापसी की थी और दिल्ली के कप्तान भी थे.
अगले सीजन में बढ़ेगी सैलरी?
इतना ही नहीं, अगले सीजन से पंत की सैलरी भी बढ़ने की उम्मीद है. पंत को फिलहाल 16 करोड़ रुपये हर सीजन के मिलते हैं, जो बढ़ सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स यानि खर्च की सीमा को मौजूदा 95 करोड़ से बढ़ा सकती है. इसका असर खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिटेंशन फीस पर भी पड़ेगा. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक नए सीजन के लिए रिटेंशन के कायदे-कानून रिलीज नहीं किए हैं. इनमें अभी कुछ और वक्त लगेगा लेकिन ये माना जा रहा है कि इस बार रिटेंशन की संख्या और ऑक्शन पर्स बढ़ना तय है.