चेहरे पर तिल होने का कनेक्शन क्या सच में है आपकी पर्सनैलिटी से? जानें यहां
Mole On Face: क्या आप जानते हैं आपके चेहरे का तिल आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है. वहीं चेहरे के कुछ खास जगहों पर तिल होना आपकी सुंदरता में चार चांद भी लगा देता है. लेकिन ये छोटे काले दाने अपने आप में गहरा महत्व रखते हैं. कुछ लोग इसे बुरी नजर का टीका भी कहते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे आपकी पर्सनैलिटी से जोड़कर देखते हैं, तो आइए जानते हैं चेहरे पर तिल होने के पीछे पर्सनैलिटी के कौन से राज छुपे होते हैं.
चेहरे पर तिल होना उस इंसान के चरित्र और पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है. चेहरे के अलग अलग जगहों पर तिल होने के अपने अलग मायने हैं. क्या कहता है आपके चेहरे का तिल, आइए जानते हैं इसके बारे में.
माथे की तिल का क्या है मतलब?
अगर माथे के बीचों बीच तिल है तो आप ज्ञानी माने जाते हैं. वहीं अगर तिल दाएं तरफ है तो इसका मतलब या है कि आपको शादी के साथ साथ बिजनेस में भी अच्छा पार्टनर मिलने की संभावना रहती है.
गाल पर तिल होना
गाल पर तिल होना सुंदरता की निशानी मानी जाती है. दाहिने तरफ तिल होना दर्शाता है कि आप लोगों की बहुत ज्यादा फिकर करते हैं. गाल की दूसरी तरफ तिल होने का मतलब ये होता है कि आप ज्यादा लोगों से घुलना मिलना पसंद नहीं करते हैं और आपके दोस्तों का ग्रुप बहुत छोटा है.
होंठ पर तिल वाले लोग होते हैं महत्वाकांक्षी
जिन लोगों के होंठों पर तिल होता है वो बाकि लोगों की तुलना में ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं. अगर आपके होंठ के दोनों तरफ तिल है तो इसका मतलब ये है कि आप खाने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं. निचले होंठ के नीचे तिल है तो इसका मतलब ये है कि अभिनय में आपकी रूचि हो सकती है.
आईब्रो पर तिल
अगर आपके दोनों आईब्रो पर तिल है तो इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि आपको अक्सर यात्रा करना पड़ सकता है. दाहिनी आईब्रो पर तिल सुखी दांपत्य जीवन की निशानी होती है. वहीं दोनों आईब्रो पर तिल होने वाला व्यक्ति ज्यादा बुद्धिमान भी माना जाता है. ये लोग बाकि लोगों के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान माने जाते हैं.