चोरी हो गई कार तो पूरा मिलेगा इंश्योरेंस का पैसा, जल्दी ऐड ऑन करें रिटर्न-टू-इनवॉइस कवर
आजकल कार चोरी होने के मामले काफी सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये खौफ भी बैठ जाता है कि कहीं मेहनत की कमाई को कोई चोरी ना कर ले. इसलिए लोग इंश्योरेंस भी लेते हैं लेकिन क्या कार चोरी होने पर इंश्योरेंस कंपनी पूरी पैसा देती है? कार चोरी होने पर बिलकुल भी परेशान ना हों क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी आपको पूरा पैसा वापिस लौटा सकती है. लेकिन इसके लिए आपको कार इंश्योरेंस लेते टाइम रिटर्न-टू-इनवॉइस कवर ऐड कराना होगा. ये रिटर्न-टू-इनवॉइस क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में नीचे पढ़ें.
हर साल लाखों कार चोरी होती हैं जिसका हर किसी को दुख भी होता है. लेकिन कार चोरी होने पर उसका पूरा पैसा वापिस मिल जाए तो इतनी परेशानी नहीं होती है. इसके लिए कार चोरी होने से पहले ये काम जरूर कर डालें.
RTI या रिटर्न-टू- इनवॉइस कवर क्या है?
रिटर्न टू इनवॉइस कवर एक एड-ऑन कवर है जो कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान में दिया जाता है. जो शख्स इंश्योरेंस करवाता है उसे इस कवर से पूरा मुआवजा मिल जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपकी कार चोरी हो गई है या उसमें ऐसी कोई परेशानी आ गई है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता तो आपको पिछली पूरी इनवॉइस की कीमत मिल जाएगी.
RTI कवर इंश्योरेंस कौन ले सकता है?
RTI कवर नई कारों को दिया जाता है. एक नॉर्मल इंश्योरेंस कवर में आपके क्लेम की मैक्सिमम कीमत IDV पर डिपेंड करती है. आरटीआई एक एड-ऑन ऑप्शन है जो कार की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू और इनवॉइस कीमत के बीच के डिफरेंस को खत्म कर देता है. हर साल डेप्रिसिएशन के वजह आपकी कार की IDV उसकी इनवॉइस कीमत से कम होती है.
इस बात को आसान भाषा में समझने के लिए ऐसे समझें- आरटीआई में आपको कार की ऑन रोड कीमत मिलती है, यानी जिस कीमत में आपने कार को खरीदा था, इसमें डेप्रिसिएशन ऐड नहीं होता है.
ये कवर कब लागू होता है?
रिटर्न टू इनवॉइस कवर में आप कार की छोटी मोटी खरोंच या रिपेयर बिल, विंडशील्ड चटकने आदि पर क्लेम नहीं कर सकते हैं. आरटीआई आपकी कार चोरी होने या ठीक नहीं हो सकने वाले नुकसान में आपको फाइनेंशियल सपोर्ट दे सकता है.