छुट्टियों में भी खुलेंगे कोर्ट कार्यालय, 10 से 5 बजे तक होगा काम… सुप्रीम कोर्ट ने किए बड़े बदलाव

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कार्यप्रणाली के नियमों में बड़े बदलाव किए है. सोमवार को चीफ जस्टिस ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सभी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे. इसके साथ ही ये भी बताया गया कि हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट के कार्यालय बंद रहेंगे.
सीजेआई के निर्देश पर अब कोर्ट की छुट्टियों के दौरान या फिर हॉलिडेज में कोर्ट कार्यालय खुलेंगे. हालांकि सार्वजनिक छुट्टियों में कोर्ट बंद रहेंगे. ये संशोधन 1 अगस्त 2024 से लागू किए जाएंगे. कोर्ट की छुट्टियों और अवकाश के समय, कोर्ट के कार्यालय चीफ जस्टिस के निर्देश को अनुसार खुले रहेंगे.
कई अहम मामलों में सुनवाई कर रहा कोर्ट
इन दिनों सुप्रीम कोर्ट कई अहम मामलों में सुनवाई कर रहा है. नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सही उत्तर पर राय देने के लिए दिल्ली आईआईटी के निदेशक को निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि एक्सपर्ट कमेटी का गठन करके आज शाम तक सही जवाब तय करें. इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को की जाएगी.
खबर अपडेट की जा रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *