जंग के बीच ईरान में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों की मौत, सैकड़ों अस्पताल में भर्ती

एक तरफ ईरान इजराइल के साथ युद्ध में उलझा हुआ है. हिजबुल्लाह प्रमुख हसन निसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. वहीं, इस देश में जहरीला पदार्थ मेथनॉल युक्त शराब पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
ईरान में मेथनॉल युक्त जहरीली शराब पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक आईआरएनए एजेंसी ने कहा कि बुधवार देर रात जहरीले मेथनॉल के कारण उत्तरी प्रांतों माजंदरान और गिलान और पश्चिमी प्रांत हमादान के विभिन्न शहरों और कस्बों में पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, जहरीली शराब के कारण सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
शराब के सेवन से होने वाली मौतों में हुआ काफी इजाफा
कहा जा रहा है कि शराब में मेथनॉल की मात्रा अधिक होने के कारण इतने लोगों की मौत हुई है. हाल के वर्षों में भी ईरान में शराब के सेवन से होने वाली मौतों में काफी इजाफा हुआ है. 2020 में जहरीली शराब के कारण देश में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. वहीं, ईरान ने हिजबुल्लाह को लेकर इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. और ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी जा रही है.
इजराइली सेना ने 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत शहर में हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हमला किया था. जिसमें नसरल्लाह समेत कई शीर्ष कमांडर मारे गए थे. वहीं, इसके दो दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया. ईरान ने रात में करीब 200 हाइपरसोनिक और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ इजराइली हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की और ताबड़तोड़ हमले किए.
इजराइल पर सैटेलाइट इमेज से छेड़छाड़ का आरोप
हालांकि, इजराइल के मुताबिक उसने जमीन पर गिरने से पहले ही लगभग सभी मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया था. इजरायली सेना के मुताबिक, इस हमले में उसके सिर्फ एक नागरिक की मौत हुई. वहीं ईरान की सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस दावे को हवा देते हुए इजराइल पर सैटेलाइट इमेज से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- ईरान की मिसाइल सही निशाने पर लगीं या इजराइल ने ध्वस्त कर दीं? जानें किसके दावे में कितना सच
ईरान की सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सैटेलाइट तस्वीरों में छेड़छाड़ कर इजराइल इसे छिपाने की कोशिश कर रहा है. इरान का दावा है कि उसके 90 फीसदी मिसाइल सही टार्गेट पर जाकर लगे हैं. ईरान का कहना है कि उसके 1 अक्टूबर को किए गए हमले में इजराइल के इन एयरबेस को नुकसान पहुंचा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *