जंग के बीच नेतन्याहू पर चौंकाने वाला आरोप, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के टॉयलेट में ऐसा क्या किया?
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नेतन्याहू को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री पर बाथरूम में जासूसी डिवाइस लगाने का आरोप लगाया है. ये घटना 2017 की बताई जा रही है जब जॉनसन ब्रिटेन के विदेश मंत्री थे. इसके बाद साल 2019 से 2022 तक वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी रहे हैं.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब ‘अनलीश्ड’ में इस घटना का जिक्र किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किताब के ‘एक्सर्प्ट’ में इस घटना का जिक्र किया गया है. जॉनसन की यह किताब 10 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.
बाथरूम में नेतन्याहू ने छिपाई सुनने वाली मशीन?
रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन ने किताब में साल 2017 में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की एक घटना का जिक्र किया है. जॉनसन ने लिखा है कि इस मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने उनके घर के बाथरूम का इस्तेमाल किया, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी टीम ने बाथरूम से एक सुनने वाली मशीन बरामद की.
किताब में बोरिस का ‘बीबी’ पर बड़ा आरोप
पूर्व ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी किताब में नेतन्याहू के उपनाम ‘बीबी’ का जिक्र करते हुए लिखा है कि मुलाकात के दौरान नेतन्याहू ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया, जैसे कि लंदन के किसी पॉश क्लब में कोई व्यक्ति बहाना बनाता है.
जॉनसन ने लिखा है कि ‘बीबी’ ने वहां कुछ समय तक मरम्मत की, और हो सकता है यह एक संयोग हो लेकिन जब सुरक्षा टीम बग के लिए सफाई कर रहे थे तो उन्हें थंडरबॉक्स में एक सुनने वाली मशीन मिली. मीडिया में छपे जॉनसन की किताब के एक्सर्प्ट को लेकर जब इस घटना को लेकर अधिक जानकारी की मांग की गई तो उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया. जॉनसन ने कहा कि लोग जो कुछ भी जानना चाहते हैं वह उनकी किताब पढ़ने से पता चल जाएगा.