जन्माष्टमी पर कान्हा के स्वागत में बनाएं फूलों की रंगोली, यहां देखें डिजाइन
जन्माष्टमी के मौके पर आप इस रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. सबसे पहले बीच में फूलों से गोला बनाकर चारों तरफ पत्तियां बनाते हुए फूल की आकृति बना सकते हैं. इसे पूरा करने के लिए चार कोनों पर दिल की आकृति बनाएं. खाली जगह को हाईलाइट करने के लिए कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
रंगोली बनाने के लिए फूल की पत्तियों के बजाय साबुत फूलों का इस्तेमाल करके भी खूबसूरत रंगोली बनाई जा सकती है और फिर चारो तरफ पान के पत्ते लगाकर इसे कंप्लीट करें. रंगोली के बीच में दीप जलाएंगे तो देखने में ये और भी ज्यादा अच्छी लगेगी.
सिर्फ दो कलर के फूलों का इस्तेमाल करके भी रंगोली बनाई जा सकती है. इसके लिए आप गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियां ले लें और कुछ साबुत गेंदे के फूलों का इस्तेमाल करें. दिए गए डिजाइन में से आइडिया लिया जा सकता है.
फूलों वाली इस रंगोली का डिजाइन भी काफी सिंपल है और देखने में भी खूबसूरत है.पहले बीच में छोटा फूल बनाएं और फिर इसके ऊपर पत्तियों या फिर दिल की आकृति बनाते हुए आकार को बढ़ा कर लें खाली जगह को अलग रंग की पत्तियों से भर दें.
रंगोली का ये डिजाइन सबसे ज्यादा सिंपल है. सबसे पहले बीच में छह से सात साबुत फूलों से गोला बनाएं और फिर उसके चारों तरफ एक के बाद एक अलग-अलग रंगों के फूल की पंखुड़ियों से रंगोली की आकृति को बढ़ाते चले जाएं. फाइनल टच देने के लिए कुछ साबुत फूलों से इसे डेकोरेट करें.