जबरदस्त फॉर्म में एक-एक खिलाड़ी, T20 सीरीज में टीम इंडिया पर भारी ना पड़ जाए श्रीलंका की ये प्लेइंग XI!

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. लेकिन, उनमें से वो 11 खिलाड़ी कौन होंगे, जो मैदान पर टीम इंडिया को चुनौती देने उतरेंगे. श्रीलंका ने जो टीम चुनी है, उसे देखकर काफी हद तक साफ है कि T20 सीरीज में उसकी प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? एक या दो खिलाड़ी ही ऐसे होंगे जो मैच की कंडीशन और हालात के हिसाब से बदलते दिखेंगे. तो आईए एक नजर डालते हैं उन संभावित 11 खिलाड़ियों पर, जिन्हें मिलाकर श्रीलंका अपनी प्लेइंग इलेवन बना सकता है. और, सबसे बड़ी बात ये कि उन खिलाड़ियों का हालिया परफॉर्मेन्स कैसा है?
ओपनर्स
श्रीलंकाई टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी पाथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो के कंधों पर रह सकती है. ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में खत्म हुए लंका प्रीमियर लीग में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. निसंका ने 11 मैचों में 152.75 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 333 रन बनाए हैं. तो वहीं फर्नांडो ने LPL 2024 के 11 मैचों में 374 रन 162.60 की स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक के साथ जड़े हैं.
विकेटकीपर
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कुसल मेंडिस संभालते दिख सकते हैं. लंका प्रीमियर लीग 2024 में ये तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इन्होंने 11 मैचों 329 रन 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 149.54 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी कप्तान चरिथ असालंका संभालते दिख सकते हैं, जिन्होंने LPL 2024 में 157 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. असालंका के अलावा दिनेश चंडीमल भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे. इन्होंने LPL 2024 में 168 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 287 रन ठोके हैं. भानुका राजपक्षे मिडिल ऑर्डर में तीसरे बल्लेबाज होंगे. इन्होंने LPL 2024 में 163 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 236 रन जड़े हैं.
ऑलराउंडर्स
दसुन शनका और कामिंदु मेंडिस को बतौर ऑलराउंडर्स टीम में जगह मिल सकती है. LPL 2024 में शनका का स्ट्राइक रेट 186.20 का रहा है. वहीं बतौर मिडियम पेसर गेंद से उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इसुरू उडाना टीम के दूसरे ऑलराउंडर हो सकते हैं, जिन्होंने LPL 2024 में 14 विकेट लेने के अलावा 164 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
गेंदबाज
स्पिनर वानिंदु हसारंगा गेंदबाजी में पहला बड़ा चेहरा हो सकते हैं. इन्होंने LPL 2024 में खेले 10 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. मथीषा पथिराना तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते दिख सकते हैं, जिन्होंने 9 मैचों में ही LPL 2024 में 15 विकेट लिए हैं. टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर महीश तीक्षणा को जगह मिल सकती है, जिन्होंने LPL 2024 में 7.35 की इकॉनमी से 10 विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाजी में पथिराना को दुष्मंता चामीरा का साथ मिलते दिख सकता है, जिन्होंने LPL 2024 के 5 मैचों में 6 विकेट झटके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *