जब अपनी ही फिल्म देखकर थिएटर से भागने पर मजबूर हो गई थी ये एक्ट्रेस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता करीब 30 साल से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई रोल्स निभाए हैं. साल 2004 में रिलीज हुई ‘वीर जारा’ से उन्हें काफी फेम मिला. हालांकि, इससे पहले भी दिव्या दत्ता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. दिव्या से जुड़ा ये किस्सा फिल्म ‘वीर जारा’ का है. दिव्या दत्ता वही एक्ट्रेस हैं जो अपनी ही फिल्म के बीच में थिएटर से उठकर चली गईं थीं. लेकिन, ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्हें ऐसा करना पड़ा था? क्या है पूरा मैटर, चलिए जानते हैं.
‘वीर जारा’ में शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में थीं. पिक्चर में दिव्या दत्ता ने प्रीति की बेस्ट फ्रेंड शबीना इब्राहिम का किरदार निभाया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि इस रोल को करने से पहले उन्हें चिंता थी कि उन्हें ऐसे रोल्स में टाइपकास्ट कर दिया जाएगा.

View this post on Instagram

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

दिव्या दत्ता को था इस बात का डर
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में दिव्या दत्ता ने कहा, “मैं अपनी मां का हाथ पकड़कर फिल्म का प्रीमियर देख रही थी. ये यश चोपड़ा की फिल्म थी तो पूरी दुनिया इसे देख रही होगी. मैंने इसका खूब लुत्फ उठाया. लेकिन ये डर था कि मुझे हीरोइन की बेस्ट फ्रेंड के किरदार में टाइपकास्ट कर दिया जाएगा.” फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां हर कोई अच्छे लुक वाले लोगों के पीछे भागता है. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म के इंटरवल के दौरान उन्होंने अपनी मां का हाथ पकड़ा और थिएटर से बाहर भाग गईं. हालांकि, उस समय उनकी मां ने उनसे कहा था कि उन्हें फिल्म में उनका काम अच्छा लगा और वो दिव्या पर काफी गर्व महसूस कर रही है. दिव्या ने बताया कि जब वो बाहर आईं तब वो अपनी मां के पीछे छुपी हुई थीं.
जब वो अपनी मां के पीछे छुप रह रही थीं तो यश चोपड़ा ने उन्हें अपने पास बुलाया. इसके बाद वहां मौजूद कई लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोग यश चोपड़ा से उनके बारे में पूछने लगे. यश से दिव्या के बारे में पूछा गया कि क्या ये लड़की पाकिस्तान की है? क्या वो इंडस्ट्री में नई हैं? उस वक्त उन्हें लगा कि कई सालों तक इंडस्ट्री में रहने के बाद आखिरकार लोग उन्हें पहचान रहे हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *