जब अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या राय से सवाल पूछ खुद ही दे दिया था गलत जवाब, अभिषेक ने बताई थी गलती
इस वक्त बॉलीवुड गलियारों के साथ ही मीडिया कवरेज का सबसे इंटरेस्टिंग टॉपिक है बच्चन परिवार. हालांकि, हमेशा से ही ये परिवार चर्चा में बना रहता है, लेकिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह ने चर्चा और बढ़ा दी है. काफी समय से ये खबरें फैल रही हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य कुछ टिप्पणी नहीं कर रहा है. लेकिन एक वक्त था जब इस परिवार को एक साथ देखना लोग काफी पसंद करते थे, जिसमें ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ बच्चन की तिकड़ी शामिल है.
साल 2008 में अमिताभ बच्चन के टॉक शो ‘अनफॉरगेटेबल टूर’ में पहली बार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आए थे. इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. शो में अभिषेक और ऐश्वर्या गेस्ट के तौर पर आए थे, जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछने का सिलसिला शुरू किया था. इसी दौरान अमिताभ ने ऐश्वर्या से एक सवाल पूछा, जिसका जवाब अमिताभ बच्चन ने खुद ही गलत दे दिया. इस मौके पर तुरंत अभिषेक ने ऐश्वर्या के जवाब को सही बताते हुए अमिताभ बच्चन को उनकी गलती के बारे में बताया.
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, हुआ यूं था कि शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने दोनों से सवाल पूछने से पहले बताया था कि वो ऐश्वर्या और अभिषेक से एक-दूसरे के बारे में सवाल करने वाले हैं. इसके बाद ही उन्होंने सबसे पहले अभिषेक से सवाल किया कि ऐश्वर्या किस साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीती थीं, जिसका जवाब अभिषेक ने सही दिया. इसके तुरंत बाद उन्होंने ऐश्वर्या से सवाल किया कि मैं (अमिताभ बच्चन) और अभिषेक एक साथ कितनी फिल्मों में आए हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, 5 फिल्मों में, लेकिन अमिताभ ने बताया कि उनका जवाब गलत है. अमिताभ ने कहा कि दोनों ने चार फिल्में एक साथ की हैं.
अभिषेक ने ली ऐश्वर्या की साइड
अमिताभ को टोकते हुए अभिषेक ने बोला कि दोनों ने पांच फिल्में साथ में की हैं, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों के नाम गिनाते हुए बताया कि ‘एक अजनबी’ में भी दोनों साथ थे. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक साथ ‘बंटी और बबली’, ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘सरकार राज’ और ‘एक अजनबी’ में काम किया है. इसमें ‘बंटी और बबली’ के हिट गाने ‘कजरारे’ में तीनों यानी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन थे. इस गाने में तीनों को खूब पसंद किया गया था.