जब अमिताभ बच्चन ने रेखा के लिए भारी भीड़ में कर दिया था ऐसा काम, अगले दिन मच गया था बवाल!
बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan ने अपने बेहतरीन अभिनय से हर बार फैन्स का दिल जीता है. आज भी वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं. यूं तो अमिताभ बच्चन ने कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ फिल्मों में काम किया है, पर ऐसी कुछ ही एक्ट्रेस हैं जिनके साथ उनकी जोड़ी बनी तो बॉक्स ऑफिस पर माहौल सेट हो गया. बिग बी ने वहीदा रहमान, जीनत अमान, परवीन बाबी के साथ कई हिट फिल्में दी हैं. इन्हीं में से एक रेखा भी हैं, जिनके साथ अमिताभ बच्चन की जोड़ी सुपरहिट रही. दोनों ने 10 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है. इन्हीं में से एक थी-‘गंगा की सौगंध’. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन आगबबूला हो गए थे.
10 फरवरी, 1978 को ‘गंगा की सौगंध’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेकर फिल्मी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई. दरअसल रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक यासिर उस्मान की किताब में इस किस्से को भी शामिल किया गया था.
अमिताभ बच्चन ने रेखा के लिए क्या किया था?
पूरा मामला है 1977 का. फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की जयपुर के पास ही शूटिंग चल रही थी. उस वक्त के दो टॉप स्टार्स को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. दरअसल फिल्म का आउटडोर शूट चल रहा था. ऐसे में जो लोग शूटिंग देखने आए थे, उसमें से एक ने रेखा पर कमेंट करने शुरू कर दिए. कई बार टीम की तरफ से उसे वॉर्निंग दी गई, पर वो मानने को तैयार ही नहीं था. वो लगातार एक्ट्रेस पर कमेंट्स कर रहा था. इस किताब के मुताबिक, रेखा पर कमेंट कर रहे शख्स पर अमिताभ बच्चन बुरी तरह भड़क गए थे. वहीं उन्होंने शूटिंग के दौरान ही उसकी पिटाई भी कर दी थी.
इसके बाद अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें उड़ी. फिल्मी मैगजीन पर दोनों को लेकर काफी कुछ लिखा गया. यहां तक सवाल उठाए गए कि क्लासी अमिताभ बच्चन आखिर क्यों रेखा के लिए हाथापाई कर रहे हैं? दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है? लेकिन इस मामले के बाद अफवाहों पर विराम नहीं लग पाया, दोनों का रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा. बावजूद इसके दोनों की तरफ से कभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया.