जब अमिताभ बच्चन फिल्म में बने भीड़ का हिस्सा, फीस के तौर पर मिले इतने रुपये
82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वो साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ ‘कल्कि’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ये जानकर हैरानी हो सकती है कि ‘सदी के महानायक’ के करियर में एक वक्त ऐसा भी था जब वो एक फिल्म में भीड़ का हिस्सा बने थे.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कूपर के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने इसका ज़िक्र किया था. बिग नी ने बताया था कि शशि इस फिल्म से उनका सीन हटाना चाहते थे.
‘बॉम्बे टॉकी’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने निभाया था ऐसा रोल
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बिग बी ने इस खास सीन के बारे में बात की थी. साल 1970 में ‘बॉम्बे टॉकी’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. ये पिक्चर जेम्स आइवरी- इस्माइल मर्चेंट के बैनर तले बनी थी. इस फिल्म में शशि कूपर ने लीड रोल निभाया था.
मूवी में एक भीड़ वाला सीन था, जिसका हिस्सा अमिताभ बच्चन थे. लेकिन, जब शशि कपूर ने उन्हें देखा तो वो नहीं चाहते थे कि अमिताभ ये रोल करें. उन्होंने बिग बी को वहां से चले जाने को भी कह दिया था. दरअसल, शशि कपूर नहीं चाहते थे कि अमिताभ ऐसे छोटे रोल करें. उनका मानना था कि अमिताभ बड़े रोल के लिए बने हैं. हालांकि, ये कहने के बाद भी अमिताभ ने वो रोल किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें इस रोल के लिए फीस के तौर पर 50 रुपये मिले थे.
View this post on Instagram
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)
अमिताभ और शशि कपूर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस लिस्ट में नमक हलाल, दीवार, काला पत्थर, शान जैसी कई फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्म ‘दीवार’ को आज भी बेहतरीन कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक माना जाता है. ये वही फिल्म है जिससे अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का टैग मिला था. इस मूवी का डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ आज भी काफी मशहूर है.