जब ऐश्वर्या समेत 6 एक्ट्रेस ने मारी सलमान खान की फिल्म को ठोकर, तब प्रीति जिंटा ने दिया था साथ

सुपरस्टार सलमान खान पिछले 3 दशक से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. लोगों के बीच सलमान के लिए इस कदर दीवानगी है कि आज भी उनकी पुरानी फिल्मों को वो बार-बार देखना पसंद करते हैं. उनकी फिल्मों की कहानी से लेकर उनके गानों तक को फैन्स काफी पसंद करते हैं. सलमान की पुरानी फिल्मों को आप अपने परिवार के साथ भी बैठकर देख सकते हैं.
लेकिन साल 2001 में भाईजान की एक ऐसी फिल्म आई थी, जो न केवल विवाद का हिस्सा बनी बल्कि उसे 6-6 एक्ट्रेस ने ठोकर तक मार दी थी.
दरअसल 23 साल पहले 2001 में सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए लोगों के बीच सरोगेसी का टॉपिक उठाया गया था. उस वक्त कम ही लोग इस बारे में जानते थे. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज होनी थी. लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज कई महीनों तक टलती चली गई. इस फिल्म से पहले सलमान-रानी और प्रीति की ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ थिएटर पर दस्तक दे चुकी थी. तीनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
6 एक्ट्रेस ने ठुकराया था रोल
‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के लिए प्रीति जिंटा वाला रोल पहले करीना कपूर को ऑफर किया गया था. एक रिपोर्ट की मानें तो करीना ने इस फिल्म के लिए 20 दिन की शूटिंग तक कर ली थी, फिर अचानक उन्होंने इस फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया. मेकर्स ने करीना के जाने के बाद ये फिल्म ऐश्वर्या राय और तब्बू समेत 6 एक्ट्रेस को ऑफर की. लेकिन सभी ने इसे करने से साफ इनकार कर दिया. अंत में जब मेकर्स ये रोल लेकर प्रीति जिंटा के पास पहुंचे तो उन्होंने इसके लिए हामी भर दी.
सुपरहिट हुई सलमान की फिल्म
फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म का एक-एक गाना सुपरहिट हुआ. मेकर्स ने ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया था. 23 साल पहले इस पिक्चर को बनाने के लिए 13 करोड़ का खर्चा किया गया था. वहीं सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37.5 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
विवादों में घिरी थी फिल्म
मिली जानकारी के अनुसार साल 2000 में फिल्म के प्रोड्यूसर नजीम रिजवी और फाइनेंसर भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिल्म पर आरोप लगा था कि इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा है. पिक्चर से जो भी मुनाफा होता वो छोटा शकील को दे दिया जाता. कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए ये आदेश दिए थे कि इस फिल्म से जितना भी मुनाफा होगा वो कोर्ट के पास जमा करवा दिया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *