जब पैसे देकर अवॉर्ड खरीदना चाहते थे Shah Rukh Khan, फिर स्टेज पर जाकर किया ये काम

हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड, एक आरोप जो अक्सर लगता रहा है, वो यह है कि पैसे देकर अवॉर्ड्स खरीदे और बेचे जाते हैं. कई एक्टर्स खुद इशारों-इशारों में इस बात को कंफर्म भी करते रहे हैं. हाल ही में Shah Rukh Khan ने 10 साल बाद IIFA अवॉर्ड्स होस्ट किए थे. उनके साथ विकी कौशल भी मौजूद थे, जहां दोनों ने मिलकर काफी डांस भी किया था. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो खुद कहते दिख रहे हैं कि एक बार पैसे लेकर अवॉर्ड खरीदने पहुंच गए थे.
शाहरुख खान वायरल वीडियो में रजत शर्मा से बातचीत कर रहे हैं. वो आप की अदालत में पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह खुलासा किया था. इस दौरान उनसे अवॉर्ड्स को लेकर कुछ सवाल किया था. तो शाहरुख खान ने बताया कि कैसे उन 6 महीनों में उन्होंने बड़ी-बड़ी गलतियां की थी. शाहरुख खान को लगा कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए, तो वो उसे पहले ही रिश्वत देकर खरीदने चले गए.
पैसे लेकर अवॉर्ड खरीदने पहुंचे थे शाहरुख
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह पुराना वीडियो एक इंटरव्यू का है. इसमें किंग खान कहते हैं कि जब किसी भी आदमी को चीजों की चाह होती है तो वो कहता है कि मुझे यह चाहिए, वो चाहिए, घर चाहिए और अवॉर्ड्स चाहिए. साथ ही घटिया बन जाता है. आगे बताते हैं कि शुरुआत से ही उन्हें अवॉर्ड्स की काफी चाह रही है, वो चाहते थे कि उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिले. उन्होंने कहा कि मैं ये डिजर्व भी करता हूं.
उनसे सवाल किया गया कि आप खालिद मोहम्मद के पास गए थे जेब में पैसे डालकर कि आपको अवॉर्ड खरीदना है, तो वो हां बोलते हुए कहते हैं कि: मुझको ऐसा लोगों ने बोला था कि यह लोग पैसे लेते हैं. वो बहुत बड़े जर्नलिस्ट थे. मैंने उन 6-7 महीनों में काफी बेवकूफियां की. मैं वहां पहुंच गया और कहा कि यह अवॉर्ड मेरा होना चाहिए. वहां जाकर कहा कि, मैंने सुना है कि तुम लोग पैसे देकर अवॉर्ड देते हो? तो मेरे पास यह 250-300 रुपये ही है. हालांकि, वो काफी शरीफ आदमी थे.
इस दौरान शाहरुख खान को समझाया कि ऐसा नहीं होता है. हालांकि, शाहरुख इतने में ही नहीं रुके. उन्होंने स्टेज पर जाकर भी यह बात कही. साथ ही इस गलती के लिए माफी भी मांगी थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *