जब राधिका आप्टे ने साउथ एक्टर को सेट पर जड़ दिया था थप्पड़, इस हरकत से थीं परेशान
‘पैडमैन’ और ‘मांझी द माउंटमैन’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली राधिका आप्टे की गिनती सीधी-साधी एक्ट्रेस में होती है. लोग राधिका की हर फिल्म को खूब पसंद करते हैं. राधिका आप्टे की गिनती बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में होती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि राधिका ने एक बार तमिल एक्टर को सेट पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस बात का खुलासा राधिका ने खुद एक टीवी शो के दौरान किया.
राधिका ने नेहा धूपिया से होस्ट किए गए चैट शो में इस बात का खुलासा किया है. राधिका ने कहा कि उन्होंने साउथ एक्टर को सिर्फ इस वजह से थप्पड़ जड़ दिया था क्योंकि वो उनके पैर में गुदगुदी कर रहे थे. चैट शो में राधिका ने कहा, “मूवी के सेट पर मेरा पहला दिन था. मैं थोड़ी डरी हुई थी, तब वहां एक फेमस साउथ एक्टर आए और मेरे पैरों में गुदगुदी करना शुरू कर दिया. मैं हैरान रह गई क्योंकि हम पहले कभी नहीं मिले थे. ऐसे में इस बात पर मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.”
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
राधिका ने 2012 में प्रकाश राज की फिल्म ‘धोनी’ से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद से उन्होंने कई कॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें ब्लॉकबस्टर ‘कबाली’ भी शामिल है, जिसमें उनके साथ रजनीकांत थे. राधिका ने फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर भी काम किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. वहीं एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स इंडिया की पहली ओरिजिनल सीरीज, ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी दिखाई दी हैं. इस बेव सीरीज में उनके साथ सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. इसके अलावा राधिका ने ‘अहल्या’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों में काफी इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं. एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मेरी क्रिसमस’ में कैमियो करती भी नजर आई थीं.
इन भाषाओं में कर चुकी हैं काम
राधिका हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मराठी और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस का जन्म वेल्लोर में हुआ है और वह पुणे में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर में एक्टिंग करने से की थी. वहीं बॉलीवुड फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में एक छोटे से किरदार को निभाकर राधिका ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने 2021 में भारत की पहली साइंस फिक्शन कॉमेडी सीरीज ‘ओके कंप्यूटर’ में भी एक्टिंग की है. फिल्म में उन्होंने एआई साइंटिस्ट लक्ष्मी सूरी का किरदार निभाया है. राधिका आप्टे को पहली तमिल फिल्म ‘धोनी’ के लिए सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए SIIMA पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने 2012 में लंदन के सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की है.