जब विजय माल्या को डैनी ने दी मात, देश की टॉप बीयर से जुड़ा है ये किस्सा

विजय माल्या, भले आज भारत में एक वांछित अपराधी हैं, लेकिन जब उनका सिक्का चलता था, तब उनका खड़ा किया बीयर ब्रांड ‘किंगफिशर’ आज भी देश में सबसे टॉप पर है. इसके बावजूद इस बीयर किंग को बॉलीवुड एक्टर डैनी डेनजोंगपा से कड़ी मात खानी पड़ी थी. ये पूरा किस्सा ही बीयर और उसके कारोबार से जुड़ा है.डैनी की भी एक बीयर कंपनी है, जो 1987 से ही इंडिया के बाजारों में छाई हुई है.
डैनी डेनजोंगपा मूल रूप से सिक्किम राज्य के हैं. बॉलीवुड में करियर बनाने के बाद उन्होंने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बिजनेस में लगाना शुरू किया. ये बिजनेस था बीयर बनाने का जो उनकी कंपनी ‘युकसोम ब्रुअरीज’ करती है. इसकी शुरुआत 1987 में हुई और आज डैनी डेनजोंगपा एवं उनका परिवार इसे मैनेज करता है.
जब विजय माल्या को मिली मात
विजय माल्या ने 1978 में ‘किंगफिशर’ ब्रांड नाम की बीयर को री-लॉन्च किया. इस बार उनका कारोबार देखते ही देखते फैलने लगा और एक समय ऐसा भी आया जब किंगफिशर देश के बीयर मार्केट की लीडर बन गई, और आज भी ये देश की सबसे बड़ी बीयर कंपनी है. विजय माल्या के डैनी से मात खाने का किस्सा है साल 2005 का.
डैनी डेनजोंगपा की कंपनी युकसोम ब्रुअरीज की देश के पूर्वोत्तर मार्केट में जबरदस्त मौजूदगी है. विजय माल्या ने इस मार्केट में एंट्री का जब प्लान बनाया, तो उन्हें डैनी डेनजोंगपा की कंपनी से तगड़ी चुनौती मिली. बात यहीं खत्म नहीं हुई. विजय माल्या ने उस समय असम की सबसे प्रमुख शराब कंपनी ‘राइनो ब्रुअरीज’ को खरीदने का प्लान बनाया, लेकिन उस कंपनी को डैनी डेनजोंगपा ने ही खरीद लिया.
इतना ही नहीं डैनी डेनजोंगपा ने ओडिशा में एक नई ब्रुअरीज ‘डेनजोंग’ की भी स्थापना की. इस तरह नॉर्थ ईस्ट और ईस्टर्न मार्केट में विजय माल्या की कंपनी को एक बड़ी बाजार हिस्सेदारी नहीं मिल सकी. आज की तारीख में डैनी डेनजोंगपा की कंपनी के बीयर ब्रांड देश के टॉप-5 बीयर ब्रांड्स में शामिल हैं और उनकी कंपनी देश की टॉप-3 बीयर कंपनी में से एक हैं.
डैनी डेनजोंगपा के नाम पर हैं बीयर ब्रांड
डैनी डेनजोंगपा की कंपनी जहां देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले बीयर ब्रांड्स में से एक ‘हिमालयन ब्लू’ की सेल करती है. वहीं उनकी कंपनी ने उनके नाम पर भी कई बीयर ब्रांड लॉन्च किए हैं. इसमें ‘डैन्सबर्ग डाइट’, ‘डेनजोंग 9000’ और ‘डैन्सबर्ग 16000’ शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *