जब सलमान खान ने इस खान को कर दिया था नाराज, हाथ से निकल गई थी 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म

सलमान खान इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीता साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. दो बड़ी फिल्में आईं, जिसमें से एक जनता को इम्प्रेस करने में फेल हो गई. वहीं दूसरी फिल्म वो कमाल नहीं दिखा सकी, जो उम्मीद YRF वालों को इससे थी. खैर, Sikandar सलमान खान के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक साबित होगी. इसके लिए भाईजान खूब मेहनत भी कर रहे हैं. हालांकि, अपने करियर में सलमान खान ने कई बड़ी फिल्मों को ठुकराया है. वहीं, कुछ फिल्मों में दूसरी पसंद भी रहे हैं. ऐसा ही कुछ Race 3 को लेकर भी हुआ था.
Race 3 साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल और डेजी शाह ने काम किया था. इसका बजट 185 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं फिल्म ने रिलीज होने के बाद 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि, इस फिल्म के लिए सलमान खान कभी भी पहली पसंद नहीं थे.
सलमान को मिली फिल्म, तो ये खान नाराज हो गया
लंबे वक्त से ऐसी खबरें आ रही थी कि, Race 3 में सलमान खान को लेने के बाद से सैफ अली खान काफी नाराज थे. इस मामले पर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने चुप्पी तोड़ते हुए सब सच बता दिया है. हाल ही में showsha को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, सैफ अली खान ने रेस फ्रैंचाइज पर मिलकर काम किया है, जो उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. लेकिन सैफ की मार्केट वैल्यू ‘रेस 3’ के बजट के हिसाब से सही नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान से बातचीत की थी.
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया कि, सैफ अली खान इस फैसले से ‘नाराज’ थे, लेकिन बाद में उन्होंने सभी मतभेदों को सुलझा लिया था. वो आगे बताते हैं कि ‘रेस 2’ सैफ की अभी भी सबसे बड़ी हिट है, पर उसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गईं. वहीं, ‘रेस’ एक महंगी फ्रैंचाइज है, इसलिए फिल्म में उन्हें कास्ट करना समझदारी नहीं थी. यह एक बिजनेस वाला फैसला था, जो पर्सनल नहीं था. वो एक बहुत अच्छे एक्टर हैं.
सैफ अली खान इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. इसमें Jewel Thief शामिल है. वहीं जल्द जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो विलेन बनेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *