जब सुनील दत्त ने राजकुमार का सरेआम पकड़ लिया कॉलर, सेट पर हो गया था बवाल

राजकुमार अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. उन्होंने गोविंदा की शर्ट को फाड़कर रुमाल बना लिया था. वो अपने ऐसे रवैये के लिए खूब मशहूर थे. राजकुमार अपने को-एक्टर्स की मजाक-मजाक में बेइज्जती कर दिया करते थे. ऐसे ही एक बार उन्होंने अमजद खान यानी ‘शोले’ के गब्बर को कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे वो आग बबूला हो गए थे. हाल ही में मुकेश खन्ना ने उनको लेकर बात की और उनसे जुड़े किस्से सुनाए. इसी दौरान उन्होंने बताया कि सुनील दत्त ने उनका कॉलर पकड़ लिया था.
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और राजकुमार ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इनमें ’36 घंटा’, ‘हमराज’, ‘वक्त’ ,’राज तिलक’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. पर्दे पर उनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद भी करते थे. लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में बहस हो गई थी. इस बात का खुलासा मुकेश खन्ना ने किया. उन्होंने राजकुमार को ग्रेट मैन बताया. उन्होंने कहा, “राज बहुत जल्दी डर जाते थे. उन्होंने एक बार अमजद खान के लिए कुछ आपत्तिजनक कहा था, जिसके बाद गुस्से में अमजद ने उनसे कहा, “अगर तुम मुझसे लड़ना चाहते हो, तो सामने आकर बात करो.”
जूनियर आर्टिस्ट
इसके बाद उन्होंने राजकुमार और सुनील दत्त के बारे में बताया. दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक बार शूटिंग के दौरान राजकुमार ने सुनील से आंखें नहीं मिलाईं. इस बात पर सुनील को बहुत तेज गुस्सा आ गया. वो राजकुमार से नाराज हो गए. उन्होंने राजकुमार का कॉलर पकड़ा. उन्हें घुमाया और कहा कि मुझसे यहीं बात करो. इस तरह दोनों के बीच बहस हो गई थी. इसके अलावा मुकेश खन्ना ने राजकुमार को लेकर एक बात बताई, जब उन्होंने राजेश खन्ना और धर्मेंद्र को जूनियर आर्टिस्ट कह दिया था.
मुकेश खन्ना ने बताया कि एक बार जब राजकुमार सेट की ओर जा रहे थे तो उन्होंने राजेश खन्ना, जितेंद्र के साथ कुछ और एक्टर्स को वहां खड़ा देखा. फिर वो डायरेक्टर के पास गए और कहा, “काफी जूनियर आर्टिस्ट जमा करके रखे हुए हैं आपने.” इसके साथ ही मुकेश ने ये भी याद किया कि राजकुमार ने एक बार जीनत अमान से कहा था, “जानी, तुम्हें तो फिल्मों में होना चाहिए था.”
69 साल की उम्र में निधन
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले राजकुमार ने 1996 में 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. मुकेश ने इस बात को लेकर उनकी तारीफ की कि उन्होंने अपने कैंसर को प्राइवेट रखा. उन्होंने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते थे. राजकुमार की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘बेताज बादशाह’, ‘तिरंगा’, ‘मरते दम तक’, ‘लाल पत्थर’, ‘इंसानियत के देवता’ समेत कई फिल्मों में काम किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *