जब Rajkummar Rao की पत्नी को प्लेन में पड़ा जोरदार थप्पड़, तो क्यों याद आ गईं तापसी पन्नू?

इस हफ्ते ओटीटी पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं. फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है: IC 814: The Kandahar Hijack. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं. हाल ही में मेलबर्न के HOYTS में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान इसका प्रीमियर हुआ, जहां पहले के दो एपिसोड दिखाए गए थे. इस सीरीज में कंधार हाईजैक के सात दिनों की कहानी दिखाई गई है, जो सच्ची स्टोरी पर बेस्ड है. 29 अगस्त को इसे नेटफ्लिक्स पर लाया जा रहा है. सीरीज को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. इसमें दीया मिर्जा, नसीरुद्दीन शाह, अमृता पुरी, पूजा गौर, विजय वर्मा और पत्रलेखा समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. 7 दिन पहले ट्रेलर आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. 2 मिनट 56 सेकंड के वीडियो में कंधार हाईजैक की कहानी का एक हिस्सा पता लगा है. सीरीज में 6 एपिसोड होंगे.
सीरीज में एयर होस्टेस का किरदार निभा रहीं पत्रलेखा ने शूटिंग के दौरान के कुछ किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान किन परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ा था. हाल ही में न्यूज 18 को पत्रलेखा ने इंटरव्यू दिया था. उन्होंने कहा कि: प्लेन के अंदर बंद होने का एक्सपीरियंस बहुत अजीब था. जहां क्रू को मिलाकर एयरक्राफ्ट के अंदर लगभग 100 लोग मौजूद थे.
जब पत्रलेखा को प्लेन में पड़ा जोरदार थप्पड़
इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा ने बताया कि, प्लेन में एसी चल रहा था, लेकिन आवाज आने के चलते उसे बंद करना पड़ गया. इसके बाद एयरक्राफ्ट में ऐसे हालात हो गए थे कि पत्रलेखा का दम घुटने लगा. माहौल भी काफी खराब हो गया था. सीन्स को पूरा करने के बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी. वहीं उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगा था. आगे वो कहती हैं:
” शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और मैं बीमार पड़ गई थी. मुझे इससे बाहर आने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगा. मैं बीमार पड़ गई, अनुभव सर को बुखार था. फिर भी कुछ समय बाद आपका दिमाग वहीं रहता है. यह पूरा प्रोसेस की काफी मुश्किल था. उम्मीद है कि मैं कभी भी हाईजैक की स्थिति में नहीं आऊंगी. पर यह डरावना भी था.”
इस दौरान पत्रलेखा ने यह भी बताया कि कैसे फिल्म के एक्शन सीन्स को शूट किया गया था. वो कहती है कि: फिल्म में एक ऐसा सीन है, जिसे फिल्माने के लिए उन्हें जोरदार थप्पड़ भी खाना पड़ा. हालांकि, इसके लिए वो मेंटली तैयार थी. थप्पड़ वाले सीन को करने से पहले उन्हें तापसी पन्नू याद आ गईं थी. उनका कहना था कि यह सुनने के बाद कि फिल्म ‘थप्पड़’ की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू को 15 बार थप्पड़ पड़े थे. इस बात ने उन्हें यह मुश्किल सीन को पूरा करने में मदद की है.
बात है साल 1999 की. इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 हाईजैक हुई थी. ‘आईसी 814: कंधार हाईजैक’ की कहानी को इस सीरीज में दिखाया गया है. फिल्म में पत्रलेखा के किरदार का नाम है- ‘इंद्राणी’, जो एयर होस्टेस होती हैं. वहीं, विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण का किरदार निभाया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *