जमानत का लॉलीपॉप देकर हमारे खिलाफ गवाही दिलवाई…BJP पर बरसे मनीष सिसोदिया

शराब नीति कथित घोटाला मामले में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अलग-अलग विधानसभाओं में पदयात्रा कर रहे हैं. 16 अगस्त को शुरू हुई इस पदयात्रा का रविवार को तीसरा दिन था. आज उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपकी दुआओं से मैं बाहर आया हूं, अब अरविंद केजरीवाल भी जल्द आज़ाद होंगे.
देवली में पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “उन्होंने मुझपर और अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर आतंकवादियों वाली धाराएं लगाईं, जिससे हमें जमानत ना मिल सके. इन्होंने हमारे तमाम विधायकों पर आरोप लगाए, लेकिन सब पाक साफ होकर निकले. हमारी पार्टी के किसी भी सदस्य को आप काजल की कोठरी में भेजोगे तब भी हम पाक साफ ही निकलेंगे.”
‘सीबीआई को कुछ नहीं मिला’
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया, “बीजेपी ने CBI से मेरे घर में छापा डलवाया, लेकिन इन्हें एक रुपया नहीं मिला. बैंक के लॉकर में कुछ नहीं मिला. इसके अलावा इन्होंने मेरे रिश्तेदारों और पुश्तैनी गांव तक को नहीं छोड़ा, लेकिन आज तक इन्हें कुछ नहीं मिला. लेकिन इन्हें मुझे और केजरीवाल जी को जेल में डालना था तो एक आरोपी को जमानत का लॉलीपॉप देकर हमारे खिलाफ गवाही दिलवाकर हमें गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने कहा कि आपके प्यार और दुआओं ने मुझे बाहर निकाला है और आपकी ही दुआओं से केजरीवाल जी भी जल्द आज़ाद होंगे. मनीष सिसोदिया ने इस दौरान कहा, “किसी का एक रुपया नहीं खाया. बल्कि लोगों को फायदा ही पहुंचाया है. अगर अरविंद केजरीवाल जी को बेइमानी ही करनी होती तो लोगों के घर बिजली का बिल जीरो थोड़ी ही भिजवाते, उसी में कह देते कि तुम्हारा 500 रुपये का बिल आ रहा है, तुम्हारे लिए 250 का बिल आएगा, 250 मैं खा ले रहा हूं, लेकिन बिजली का बिल ज़ोरा करवाया उन्होंने.”
‘बीजेपी हमारी सरकार के कामों से डरती है’
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में काम किया है. बीजेपी ने दिल्ली में कई सालों तक शासन किया, लेकिन वो काम नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारी सरकार के कामों से डरती है और इसलिए उन्होंने केजरीवाल जी को जेल में डाल दिया. हम लोग किसी गलत काम के लिए नहीं, बल्कि जनता के काम करने के लिए जेल गए. लेकिन अब आप लोगों की प्रार्थना से केजरीवाल जी भी जल्दी जेल से बाहर आएंगे और दिल्ली के विकास में जुट जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *