जम्मू-कश्मीर चुनाव: BJP ने नियुक्त किए प्रभारी, राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को कमान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्त कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी के पूर्व महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तत्काल प्रभाव से आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव
साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला मौका है जब केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. राज्य में नए परिसीमन के बाद विधानसभा सीटों की संख्या 90 पहुंच गई है जबकि पहले 83 सीटें थीं.
2014 में किसी को नहीं मिला था बहुमत
2014 के चुनाव में पीडीपी को 28 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी 25 सीट जीतने में सफल रही थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में 15 और कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली थी. बहुमत का आंकड़ा किसी भी पार्टी को नहीं मिलने की वजह से पीडीपी ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. सरकार की अगुवाई पीडीपी चीफ मुफ्ती मोहम्मद सईद ने की थी. 2016 में मुफ्ती मोहम्मद सई के निधन के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती राज्य की नई सीएम बनी थीं.
बीजेपी अपने दम पर लड़ सकती है चुनाव
इस बार के चुनाव में फिलहाल बीजेपी अकेले अपने दम पर मैदान में है. दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि समान विचारधारा वाले दलों के लिए उसके रास्ते खुले रहेंगे. अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कौन गठबंधन में लड़ेगा और कौन अकेले मैदान में उतरेगा इसकी स्थिति भी साफ हो जाएगी.