जम्मू कश्मीर में अब होगा आतंकियों का सफाया, सुरक्षाबलों ने शुरू किया स्पेशल ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर में बढ़ रहे आतंकी घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सुरक्षाबल लगातार जहां एक तरफ आतंक के खिलाफ जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आतंकियों की मदद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. आतंकियों की तरफ से हाल ही में जितने भी हमले किए गए उनमें OGW की मुख्य भूमिका रही है.
OGW के नेटवर्क को खत्म करने को ले कर सुरक्षा बलों की तरफ से लगातार जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई भी की जा रही है. OGW का नेटवर्क आतंकियों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. जम्मू संभाग के रियासी में हुए बस पर आतंकी हमले में भी ओवर ग्राउंड वर्कर हुकुमदीन की मुख्य भूमिका रही थी. उसके बाद डोडा पुलिस ने हाल ही में गंदोह में Mubashir Hussain,Safder Ali,Sajad Ahmed, Showket Ali को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने भी आतंकियों को पूरी मदद की थी.
जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता
हाल ही में कठुआ में हुए सेना की दो वाहनों पर हमले में भी जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो ओवर ग्राउंड वर्कर को हिरासत में लिया है. दरअसल ओवर ग्राउंड वर्कर ही OGW आतंकियों को खाना हमले से पहले रेकी और हमले के बाद सुरक्षित ठिकानों पर ले जाते हैं. इन्हीं पर नकेल कसने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू संभाग में दहशत फैलाने वाले आतंकी पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तून इलाके के रहने वाले हैं. इन्हें पहाड़, जंगल और नदियों तक में लड़ने का अनुभव है. खुफिया एजेंसियों के पास इन आतंकियों की कई पुख्ता जानकारियां मिली हैं. आतंकियों के पास सैन्य प्रशिक्षण, टोही क्षमता, गुरिल्ला युद्ध रणनीति का अनुभव, अत्याधुनिक हथियार हैं. इन पर जल्द काबू पाने की जरूरत है.
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि राजौरी-पुंछ, कठुआ, डोडा और रियासी में 40 से 50 आतंकी सक्रिय हैं. सेना की तरफ से जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में एक बार फिर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ताकि आतंकियों के मददगार और आतंकियों पर जल्द से जल्द नकेल कसी जाए.