जम्मू-कश्मीर में कितनी सीटें जीतेगी भाजपा? पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दिया ये नंबर

जम्मू-कश्मीर में पूरे 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है और जीत सुनिश्चित करने करने के लिए जद्दोजहद में लगी है. इसी बीच बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय जनरल सचिव राम माधव ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पार्टी कितनी सीटें दर्ज करेगी.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होंगे, 90 सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर, और 1 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
कितनी सीटें जीतने का दावा किया?
बीजेपी के सचिव राम माधव ने गुरुवार को कहा, जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार राष्ट्रवादी लोगों की होगी न कि एंटी नेशनल की. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा, बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और जम्मू में पार्टी 35 सीटों पर जीत हासिल करेगी, साथ ही कश्मीर में भी फतह दर्ज करेगी.
सचिव राम माधव ने कहा, बीजेपी ने पिछले 5 साल में कश्मीर बहुत काम किया, साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाया और घाटी में शांति, विकास, तरक्की सुनिश्चित की. उन्होंने आगे कहा, कश्मीर में शुरू हुई विकास की लहर समय के साथ आगे बढ़ती जाएगी. हालांकि साल 2014 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें हासिल की थी.
विपक्ष पर किया हमला
माधव ने चुनावी रैली में कहा, हमने 2024 में इस क्षेत्र की कमान अलगाववादियों को सौंपने के लिए इतनी मेहनत नहीं की है. साथ ही उन्होंने कहा, मैं इस बात को साफ करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार राष्ट्रवादी लोगों की होगी न कि एंटी नेशनल लोगों की होगी. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, घाटी में मुफ्ती और अब्दुल्ला की सरकार नहीं बनेगी.
सचिव माधव जम्मू-कश्मीर में रविंदर रैना के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने कहा, हमें जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी सरकार चाहिए जो पूरे देश में मोदी जी विकास के लिए जो काम कर रहे वो यहां पर भी जारी रखे. हम वह सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. माधव ने विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए कहा, घाटी में एनसी और पीडीपी के लिए पूर्व आतंकवादी खुलेआम प्रचार कर रहे हैं.
लोगों से वोट की अपील की
माधव ने आगे कहा, याद रखना विधानसभा में एक संप्रदायवादी विधायक हुआ करता था, इंजीनियर रशीद, जिससे रविंदर रैना फाईट करते थे, और रशीद भारत के खिलाफ बयान दिया करते थे. उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को रोकने के लिए हमें सभा में 10 रैना को भेजना होगा. उन्होंने जनता से कहा आपको जम्मू में बीजेपी को 35 सीटें हमारे खाते में डालनी होंगी.
पीडीपी पर हमला करते हुए माधव ने कहा, जब हमने 10 साल पहले जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी तो हमारा मकसद था कि हम देश में एंटी-नेशनल आवाजों को खत्म कर दें, लेकिन कुछ मसलों की वजह से हम गठबंधन से बाहर आ गए. उन्होंने कहा एनसी और पीडीपी एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को उसी पुराने रास्ते पर लेकर जाना चाहते हैं और यह आर्टिकल 370 को वापस लाने की बात करते हैं. सचिव ने कहा, जबकि हमने आर्टिकल 370 को हटा कर कई सेक्शन के लोगों को अधिकार और आरक्षण दिया है.
कांग्रेस पर किया हमला
सचिव माधव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस के लोग दावा कर रहे हैं कि वो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाएंगे. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा सिर्फ पीएम मोदी ही दिला सकते हैं, लेकिन कांग्रेस झूठा वादा कर रही है. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा, लेकिन यह सिर्फ पीएम मोदी ही कर सकते हैं. माधव ने कहा, कांग्रेस पर भरोसा मत करों, वो कुछ नहीं कर सकते हैं.
सचिव ने कहा, बीजेपी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर सामने आएगी. साथ ही उन्होंने कहा, हमारा किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है, हमने कश्मीर में 20 उम्मीदवार उतारे हैं, साथ ही जम्मू में हमारे मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, हम जम्मू में 35 सीटें हासिल करेंगे और घाटी में भी जीत दर्ज करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *