जम्मू-कश्मीर में लंबी चर्चा के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में अलायंस पूरा, 5 सीटों पर होगा फ्रैंडली मुकाबला
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में कड़ी चर्चा के बाद आखिरकार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है. जिसमें विवाद को खत्म करने के लिए दोनों दलों के बीच 5 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की इस बैठक के मद्देनजर सोमवार सुबह से ही फारूक अब्दुल्ला के गुपकार आवास के पास काफी चहल-पहल रही.
इस दौरान फारूक का आवास न सिर्फ मीडिया कर्मियों बल्कि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं के समर्थकों की विभिन्न छोटी-बड़ी पार्टियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस बैठक का पहला दौर दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ, जबकि दोपहर 3 बजे तक कोई नतीजा स्पष्ट नहीं हो पाया था. हालांकि, सूत्रों ने फिर भी गठबंधन पूरा होने की संभावना जताई थी.
फारूक अब्दुल्ला के आवास पर देर शाम तक चली बैठक
इसके बाद दूसरी बैठक का समय शाम 4 बजे दिया गया. वहीं, जब शाम 4 बजे के बाद कांग्रेस हाईकमान का कोई भी नेता फारूक अब्दुल्ला के आवास पर नहीं पहुंचा तो गठबंधन बनने या टूटने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने लगा. हालांकि, शाम करीब 6:30 बजे सभी कांग्रेसी फारूक अब्दुल्ला के आवास पहुंच गए. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और भरत सिंह सोलंकी शामिल थे.
फारूक अब्दुल्ला के आवास पर करीब एक घंटे तक फिर बैठक हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. बैठक की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस के तारिक हमीद कर्रा, केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और भरत सिंह सोलंकी मौजूद थे.
NC 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि दोनों पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही सीपीआई (एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट दी गई है. वहीं, इस बैठक में दोनों ने 5 सीटों पर फ्रेंडली मुकाबला लड़ने पर सहमति जताई.
फ्रेंडली मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 24 सीटों पर मतदान 18 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें- चंपई सोरेन 30 अगस्त को होंगे बीजेपी में शामिल हिमंत बिस्वा सरमा ने किया एक्स पर पोस्ट