जम्मू-कश्मीर: सांबा जिले में मोर्टार शेल फटने से 3 लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में ब्लास्ट हुआ है. इसकी जद में आने से तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि खारा मधाना इलाके में आग की वजह से वहां पड़े एक जंग लगे मोर्टार शेल में ब्लास्ट हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब रात करीब सवा आठ बजे खारा मधाना गांव में कुछ किसान खेत में फसल के अवशेष जला रहे थे. विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
अप्रैल में खेत में मिला था मोर्टार शेल
जम्मू-कश्मीर में खेतों और जंगलों में अक्सर मोर्टार शेल मिल जाते हैं. सूचना मिलने पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचकर इन्हें डिफ्यूज करते हैं. मगर, कई बार ब्लास्ट होने और इसकी जद में आने से लोगों को जान तक गंवानी पड़ जाती है. अप्रैल में भी सांबा जिले में एक खेत में मोर्टार शेल मिला था. किसान की सूचना पर मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने इसे डिफ्यूज किया था. ये घटना घगवाल के राजपुरा गांव की थी.
सांबा के सारथियां में फरवरी में मिला था मोर्टार
इससे पहले फरवरी में भी सांबा के एक में मोर्टार शेल मिला था. इससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. सूचना मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल दस्ता मौके पर पहुंचा और मोर्टार को डिफ्यूज किया था. ये मामला सारथियां का था. यहां जंग लगा पुराना मोर्टार शेल मिला था. तुरंत ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी. इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और शेल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया था.