जय शाह के ICC का बॉस बनते ही खुश हो गए विराट कोहली, कह दी दिल की बात
जय शाह ICC के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. इस पद पर उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वो सबसे युवा चेयरमैन भी होंगे, जो ICC की कुर्सी पर बैठेंगे. जय शाह के ICC चेयरमैन बनाए जाने से भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर है. जय शाह को बधाई देने वालों का तांता लगा है. भारतीय क्रिकेटर भी अपने-अपने एक्स हैंडल के जरिए लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बधाई दी है. वहीं विराट कोहली ने इस खुशी में जो कहा है वो भी दिलचस्प हैं. विराट ने उन्हें बधाई दी है.
विराट और बुमराह ने दी जय शाह को बधाई
विराट कोहली ने जय शाह को ICC चेयरमैन चुने जाने की बधाई एक्स हैंडल के जरिए दी. विराट ने मुबारकबाद देते हुए नए रोल में जय शाह की सफलता की कामना की. कुछ ऐसी ही बात अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक्स हैंडल पर कही. बुमराह ने लिखा- बधाई हो जय शाह भाई. क्रिकेट के लिए आपका जुनून देखकर लगता है कि आप इसे नई ऊंचाई देंगे. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
Many congratulations @JayShah on being elected as the ICC chairman. Wishing you great success ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2024
Congratulations @JayShah bhai! Your passion for the game will ensure it’s taken to the next level. Wishing you lots of luck!
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) August 28, 2024
गंभीर और पंड्या ने बधाई संदेश में ये कहा
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जय शाह को ICC चेयरमैन बनने की बधाई देते हुए ये उम्मीद की है कि उनके नेतृत्व में क्रिकेट सफलता के नए आयाम गढ़ेगा. वहीं हार्दिक पंड्या ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि जैसे आपने नेतृत्व में BCCI सफलता की सीढ़ियां चढ़ा है, वैसे ही अब ICC भी तरक्की करेगा.
Many congrats @JayShah bhai! I know world cricket will grow tremendously under your exceptional leadership! pic.twitter.com/4AubdEq8Cj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 27, 2024
Congratulations @JayShah bhai on being elected as the youngest chairman of ICC. Look forward to seeing you take cricket to even greater heights. Your vision and drive will help ICC, just like it did with BCCI.
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 27, 2024
ICC चेयरमैन के तौर पर जय शाह 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे और अगले 6 साल तक वो इस पद पर बने रह सकते हैं.