जवाहर सरकार ने ममता के प्रस्ताव को ठुकराया, 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति को देंगे इस्तीफा
कोलकाता रेप केस के खिलाफ इस्तीफा देने का ऐलान करने वाले टीएमसी के राज्यसभा के सांसद जवाहर सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ममता बनर्जी ने रविवार की शाम को जवाहर सरकार को फोन किया था और उनसे इस्तीफा पर पुनर्विचार की अपील की, लेकिन पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने लोगों से वादा किया और अब इससे पीछे हटना संभव नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और वह 11 सितंबर को दिल्ली जा रहे हैं और 12 सितंबर को वह उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंप देंगे.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.