जसप्रीत बुमराह के नाम पर कौन सी याचिका लगाने वाले हैं विराट कोहली? हजारों फैंस के सामने किया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर भारत लौटने के बाद सभी खिलाड़ियों का मुंबई में जोरदार स्वागत किया. पूरी टीम ओपन बस में नरीमन पॉइंट से वानखेडे स्टेडियम तक विक्ट्री परेड किया. इस दौरान लाखों की संख्या में भारतीय फैंस अपने स्टार प्लेयर्स को देखने के लिए जुटे. भारतीय टीम जब सम्मान समारोह के लिए वानखेडे स्टेडियम पहुंची, तो इस दौरान विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की तारीफों की पुल बांध दी. उन्होंने बुमराह को राष्ट्रीय खजाना बताते हुए सबसे पहले याचिका पर साइन करने की बात कही.
बुमराह के लिए क्या बोले विराट?
टी20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 6 के ऊपर ही रहती है, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप के दौरान केवल 4.17 प्रति ओवर के हिसाब रन दिए. इसके साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे सस्ते गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान को 36 गेंद 40 रन बनाने से रोक दिया था. वहीं फाइनल में साउथ अफ्रीका 30 गेंद में 30 रन नहीं बना सकी थी. उनके इसी घातक गेंदबाजी को देखकर विराट कोहली ने उन्हें वानखेडे स्टेडियम में भारत का राष्ट्रीय खजाना और दुनिया का आठवां अजूबा बताया. उन्होंने बताया कि फिर से डर लगने लगा था कि कहीं ट्रॉफी हाथ से न चली जाए, लेकिन अंतिम पांच ओवरों में बुमराह ने जो किया वो विश्वास करने लायक नहीं था.

Full interview of number 18, @imVkohli pic.twitter.com/Rtgtu92gv3
— Abhinav (@TotalKohli) July 4, 2024

इस दौरान सम्मान समारोह को होस्ट कर रहे गौरव कपूर ने विराट से एक याचिका पर साइन करने को लेकर पूछा, जिसमें जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय खजाना घोषित किया जाएगा. विराट ने कहा कि वो तुरंत इसके लिए तैयार हैं. बस वो बुमराह से इसके लिए समय मांग लें. उन्होंने सभी दर्शकों से बुमराह के लिए तालियां भी बजाने की गुजरिश की, जिस पर पूरा स्टेडियम बूम-बूम बुमराह के नारों से गूंज उठा.
रिटायरमेंट प्लान के बारे में क्या बोले बुमराह?
जसप्रीत बुमराह ने भी सम्मान समारोह के दौरान वर्ल्ड कप जीत को लेकर अपनी भावनाओं को सामने रखा. उन्होंने बताया कि वो पहली बार किसी मैच को जीतकर 2-3 बार रोए. बुमराह ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अपनी इसका कोई इरादा नहीं है. ये तो अभी शुरुआत है और काफी लंबे समय तक खेलना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *