जसप्रीत बुमराह को बाबर आजम की तरह कप्तानी से प्यार है, उसके पीछे मत भागो, पूर्व क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया?

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कुछ मौकों पर कप्तान बनने की इच्छा जता चुके हैं. उनका मानना है कि तेज गेंदबाज भी अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अजीबोगरीब बयान दे दिया है. उन्होंने बुमराह की तुलना बाबर आजम से कर दी है. बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए. बासित अली ने सलाह दी कि उन्हें सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर ही ध्यान देना चाहिए.
क्या बोले बासित अली?
बासित अली ने कहा, ‘बुमराह को भी बाबर आजम की तरह कप्तानी से प्यार है. मेरे नजरिए से देखें तो उन्हें कप्तानी के पीछे नहीं भागना चाहिए. वो एक टॉप क्लास गेंदबाज हैं और उन्हें गेंदबाजी पर ही फोकस करना चाहिए. बुमराह ने कपिल देव और इमरान खान का उदाहरण दिया लेकिन वो एक ऑलराउंडर बन गए थे, इसीलिए वो अच्छे कप्तान बने. वो तब कप्तान नहीं बने थे जब वो टीम में बतौर गेंदबाज शामिल हुए थे. गेंदबाज और ऑलराउंडर के बीच यही एक संबंध है.’
तेज गेंदबाज भी रहे हैं गजब कप्तान
बासित अली की ये बात बेहद अजीब है कि तेज गेंदबाज नहीं ऑलराउंडर अच्छे कप्तान साबित होते हैं. वसीम अकरम, शॉन पॉलक, कर्टनी वॉल्श, बॉब विलिस, वकार यूनिस, हीथ स्ट्रीक जैसे खिलाड़ियों ने तेज गेंदबाज होने के बावजूद अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की है. हां ये जरूर है कि बुमराह की फिटनेस उनके कप्तान बनने में बड़े रोड़े की तरह है. बुमराह को अकसर बड़ी सीरीज के बाद आराम दिया जाता है और कप्तान के तौर पर उन्हें ज्यादा आराम शायद नहीं मिल पाएगा. वैसे बुमराह के अंदर कप्तान बनने के सारे गुण हैं. वो एक बेहतरीन रणनीतिकार और मैच विनर हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं और साथ ही वो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कप्तान बने थे जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *