जांच में सहयोग नहीं कर रहा है Netflix, 47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है मामला

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और नेटफ्लिक्स के बीच पैसा बकाया होने का मामला पिछले कुछ समय से सुर्खियों में चल रहा है. वाशु ने नेटफ्लिक्स पर अपने 47.37 करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप लगाया. उसके बाद से आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं अब इस मामले पर ईओडब्ल्यू के अधिकारी का बयान सामने आया है.
मामले की जांच कर रहे ईडब्ल्यू के अधिकारी रविंद्र अवहाद ने एक बयान में कहा, “नेटफ्लिक्स पर वाशु भगनानी के 47 करोड़ रुपये बकाया हैं. हम लेटर भेज रहे हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स सहयोग नहीं कर रहा है. समन जारी करने के बाद भी कोई भी हाजिर नहीं हुआ. भगनानी हमारे पास अप्रैल में आए थे. उन्होंने हमें अपना स्टेटमेंट दिया था और दस्तावेज सौंपे थे.”
उन्होंने ये भी कहा, “नेटफ्लिक्स ने समय मांगा था, लेकिन कभी आए नहीं. सिर्फ हमेशा जूनियर लेवल के स्टाफ को भेजते रहे. लेकिन वो मोनिका शेरगिल थीं, जिन्हें हाजिर होने था.” मोनिका नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड हैं.
इन फिल्मों के पैसे बकाया होने के आरोप
दरअसल, कुछ समय पहले इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में वाशु भगनानी ने ये आरोप लगाया था कि नेटफ्लिक्स के ऊपर उनकी तीन फिल्मों के राइट्स के पैसे बकाया हैं. वो फिल्में हैं ‘मिशन रानीगंज’, ‘बड़े मियां छोटे मिया’ और तीसरी फिल्म है ‘हीरो नंबर. 1’, जो अभी प्रोडक्शन स्टेज में है.
नेटफ्लिक्स का बयान
बाद में इस मामले पर नेटफ्लिक्स का भी जवाब आया था. नेटफ्लिक्स की तरफ से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया गया था और नेटफ्लिक्स ने वाशु की ही कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट पर अपने पैसे बकाया होने का आरोप लगा दिया था.
नेटफ्लिक्स की तरफ से बयान में ये भी कहा गया था, “इंडिया क्रिएटिव कम्यूनिटी के साथ पार्टनरशिप का हमारे साथ एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हम इस विवाद को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *