जानबूझकर कराया गया एक्सीडेंट…रेलवे ने NIA को सौंपी मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसे की जांच

मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस (12578) हादसे को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ा बयान दिया है. रेलवे को आशंका है कि हादसा जानबूझकर कराया गया. हादसा तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर हुआ. ट्रेन को आगे जाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी, जैसे बालासोर के मामले में हुआ था. ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी.
पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर सतर्क था. झटका महसूस होने पर उसने ब्रेक लगा दिया. इस हादसे में कई घायल हो गए. कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. रेलवे के तरफ से इस हादसे की जांच एनआईए को सौंपी गई है. रेलवे ने CRS जांच का भी आदेश दिया है.
रेलवे ने CRS जांच का भी आदेश दिया
रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया. सभी एंगल से जांच की जाएगी. रेलवे कर्मचारी की गलती के कारण हादसा हुआ है या किसी ने जानबूझकर करवाई है. इन तमाम एंगल से जांच किया जाएगा. रेलवे के तरफ से सीएसआर जांच के अलावा एनआइए भी इस घटना की जांच करेगी. फेस्टिब सीजन के कारण ट्रेन में बहुत बड़ी संख्या में यात्री थे. गनीमत रही कि कोइ जन माल का नुकसान नहीं हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *