जानवर पकड़ा, मारा और करी बनाकर खाया… लाइक, कमेंट्स के चक्कर में यूट्यूबर गया जेल

यूट्यूब पर व्यूज और वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर जाते हैं. आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के एक यूट्यूबर ने ऐसा वीडियो अपलोड किया कि उसे जेल जाना पड़ गया. पुलिस ने यूट्यूबर और उसके एक साथी को दुर्लभ जंगली जानवर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने पहले जानकर को पकड़ा फिर उसकी हत्या कर दी. उसको पकाकर खाने की वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड कर दी.
मामला जिले के बांदीदोरावलसा का है. यहां का युवक नागेश्वर राव एक यूट्यूब चैनल चलाता है. वह बिजली विभाग में इलेक्ट्रिकल जूनियर लाइनमैन के रूप में काम करता है. उसने पिछले कुछ दिनों से एक यूट्यूब चैनल बनाया. मान्यम जिला एक आदिवासी क्षेत्र है, इसलिए वह आदिवासी क्षेत्र में फसलों, कृषि और अन्य विषयों पर विभिन्न वीडियो बनाकर अपलोड करता है. उसके विभाग के अधिकारियों ने उससे नौकरी करते हुए चैनल चलाने को मना किया था.
जानवर को पकड़ा, पकाया और खाया
यूट्यूबर नागेश्वर ने जिले के जंगल में कोमोडो ड्रैगन देखा. उसने अपने दोस्त नानीबाबू के साथ मिलकर उसे पकड़ा लिया. उन्होंने उसे मार डाला. उसके बाद उन्होंने उसके शव के साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाई. उसके बाद उन्होंने उसे पकाकर यूट्यूब पर अपलोड करने का फैसला किया. उन्होंने उसके टुकड़े किए, नमक, काली मिर्च और मसाले डालकर सब्जी बनाई और फिर उसे खाया. उन्होंने अपने सेल फोन से इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो बनाया और वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया.
स्टे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने की शिकायत
यह वीडियो वायरल हो गया और स्टे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया तक पहुंच गया. संस्था के सदस्यों ने तुरंत पार्वतीपुरम मान्यम जिले के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने नागेश्वर राव और नानी बाबू को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की. उसने जानवर की हत्या कर उसकी करी बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने का जुर्म कबूल कर लिया. जिसके चलते दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई.
इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों आरोपी पढ़े-लिखे युवक होने के बावजूद इस तरह की हरकत की जो दुखद है. उनसे कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने और वन्य जीवों की सुरक्षा करने को कहा गया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वन विभाग ने कानूनों का उल्लंघन किया और वन्यजीवों पर हमला किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *