जान्हवी कपूर की उलझ के ट्रेलर में पकड़ी गई ये बड़ी गलती, क्या कह रहे लोग?

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इंडस्ट्री में अपना कदम फूंक-फूंककर रख रही हैं. वे फिल्मों के चयन को लेकर काफी सतर्क हैं और सोच-समझकर ही कोई फिल्म साइन कर रही हैं. काफी समय से उनकी फिल्म उलझ का जिक्र देखने को मिल रहा था. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को यूं तो काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इसी बीच लोगों ने ट्रेलर में मेकर्स की एक बड़ी गलती भी पकड़ ली है. जिस शख्स ने ये गलती बताई है उसका ये दावा है कि ये एक फैक्चुअल मिस्टेक है.
ट्रेलर में 1 मिनट 4 सेकंड के बाद अगर आप देखेंगे तो एक पुरुष का वॉइसओवर सुनने को मिल रहा है. वो शख्स बोल रहा है- ‘लंदन की एम्बेसी में एक खबरी है.’ अब इसी डायलॉग को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर गलत करार दिया है. उसका ये मानना है कि लंदन में एंबेसी नहीं है बल्कि वहां पर हाई कमीशन है. शख्स ने प्रोडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा- हैलो @JungleePictures, लंदन में भारत का डिप्लोमैटिक मिसन एक हाइ कमीशन है नाकि एम्बेसी#Ulajh. इस पोस्ट के बाद इसपर लोगों के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं.

ट्रेलर देख लोग कर रहे हैं रिएक्ट
एक शख्स ने इस पोस्ट पर लिखा- ये क्या है. एक दूसरे शख्स ने मेकर्स को डिफेंड करते हुए लिखा- ये कोई गलती नहीं है बल्कि लीगल इम्प्लिकेशन्स की मदद से फिल्म में कुछ चीजें एडिट भी की जाती हैं. फिल्म मेकिंग एक बहुत कॉम्प्लिकेटेड बिजनेस है. वहीं ट्रेलर ने फैन्स को इंप्रेस कर दिया है. कमेंट में लोग फिल्म और जान्हवी कपूर की एक्टिंग की तारीफ अभी से ही करते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें जान्हवी के अलावा आदिल हुसैन, गुल्शन देवय्या और राजेश तैलांग जैसे कलाकारों का भी अभिनय नजर आएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *