जिंदा है आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा! अलकायदा को फिर से कर रहा तैयार?

आतंकवादी ओसामा बिन लादेन ने 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर एक बड़ा आतंकी हमला किया था. इस हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर समेत अमेरिका की कई ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया, जिसमें लगभग 3000 लोग मारे गए. ये हमला अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा झटका था. ओसामा बिन लादेन, जो इस हमले का मास्टरमाइंड था, उसको 2011 में अमेरिकी सील कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन जिंदा है.
दावा ये भी किया जा रहा है कि वो आतंकवादी संगठन अलकायदा को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा है. ये जानकारी नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में दी गई है, जो एक एंटी-तालिबान मिलिट्री संगठन है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ अफगानिस्तान में छिपा हुआ है और अलकायदा का विस्तार करने की योजना बना रहा है.
कहां पर है हमजा बिन लादेन ?
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा बिन लादेन उत्तरी अफगानिस्तान में किसी ठिकाने पर है, जहां उसकी सुरक्षा के लिए लगभग 450 स्नाइपर्स तैनात हैं. हमजा को “क्राउन प्रिंस ऑफ टेरर” भी कहा जाता है. माना जा रहा है कि वो अलकायदा को फिर से खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से स्थिति बिगड़ गई है और तालिबान के संरक्षण में आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं. हमजा बिन लादेन पंजशीर के दारा अब्दुल्ला खेल जिले की ओर बढ़ रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अलकायदा के आतंकवादी पश्चिमी देशों को निशाना बनाने की योजना बना सकते हैं.
मौत को लेकर कई दावे
ये जानकारी उस समय के दावे के एकदम उलट है, जब 2019 में ये कहा गया था कि हमजा बिन लादेन एक अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारा गया था. उस समय ये साफ नहीं था कि वो कब और कहां मारा गया था. हमजा ने कई देशों को हमले की धमकी दी थी, और अब वो एक बार फिर से आतंकवाद की गतिविधियों में एक्टिव हो गया है.
हमजा बिन लादेन का जिंदा होना और अलकायदा के साथ उसकी सक्रियता का बढ़ना, पूरी दुनिया के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. इसे एक आतंक के खतरे के तौर पर देखा जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *