जितने यहूदियों के लिए तबाही मचा रहा इजराइल, उससे दो गुना मासूमों को छोड़ना पड़ा लेबनान
गाजा युद्ध का आज 356वां दिन है, 8 अक्टूबर से इजराइल ने हमास के हमले के खिलाफ गाजा में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक करीब एक साल से जारी इजराइली हमलों में 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हमास चीफ इस्माइल हानिया और अल कस्साम ब्रिगेड चीफ मोहम्मद दाइफ समेत हमास के कई टॉप लीडर मारे जा चुके हैं. ऐसे में इजराइल ने दूसरे मोर्चे पर भी जंग शुरू कर दी है. बीते सोमवार (23 सितंबर) से लेबनान में इजराइली सेना की एयरस्ट्राइक जारी है, इन हमलों में अब तक 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
इजराइल का कहना है कि वह लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है, लेकिन हमलों से पहले दी जाने वाली चेतावनी और एयरस्ट्राइक के बीच इतना कम समय होता है कि लोगों का अपने घरों से निकलकर सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचना आसान नहीं होता. यही वजह है कि इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह से ज्यादा नुकसान लेबनान के आम नागरिकों को पहुंच रहा है.
उत्तरी इजराइल से 60 हजार यहूदी विस्थापित
दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध कर रहे इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना है कि हिजबुल्लाह के हमलों के कारण नॉर्दर्न इजराइल से करीब 60 हजार यहूदी विस्थापित हुए हैं, उन्होंने लेबनान पर इजराइली स्ट्राइक के चंद रोज़ पहले कहा था कि इन यहूदियों को दोबारा नॉर्थ इजराइल में बसाना उनके युद्ध के लक्ष्यों में से एक है. नेतन्याहू के इस बयान के कुछ दिन बाद ही इजराइली सेना ने लेबनान में भारी बमबारी शुरू कर दी.
इजराइली हमले में मारा गया पूरा परिवार
जंग के शुरुआती 3 दिनों में ही IDF ने हिजबुल्लाह के दो हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था. वहीं अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले गुरुवार को दक्षिणी लेबनान बॉर्डर पर इजराइल ने 1600 हमले किए हैं. ताजा हमले में लेबनान के शेबा शहर में रातों-रात एक परिवार के 9 सदस्य मारे जा चुके हैं, इनमें 4 बच्चे थे. लेबनान की राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह परिवार साउथ-ईस्टर्न इलाके में बने अपने मंजिला घर में सो रहा था, जब रात में उनके घर पर हवाई हमला हुआ.
1 लाख से ज्यादा लेबनानी नागरिक विस्थापित
लेबनान में जारी इन हमलों में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1 लाख 9 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. हालांकि माना जा रहा है विस्थापितों की वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.
इजराइली हमलों के बीच घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग. (Houssam Shbaro/Anadolu via Getty Images)
यानी जिन 60 हजार यहूदियों को बसाने के लिए इजराइल लेबनान पर बम गिरा रहा है उनसे दोगुने लेबनानी नागरिकों को इस जंग के चलते अपना घर छोड़ना पड़ा है. UN की रिफ्यूजी एजेंसी UNHCR ने लेबनान में मानवीय संकट पर चिंता जताई है, एजेंसी के मुताबिक इजराइली हवाई हमलों से लेबनान के नागरिकों का जीवन उजड़ गया है, हजारों परिवारों को सीरिया भागना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-लेबनान में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से मिसाइल क्यों बरसा रहा इजराइल, जल्दी के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं