जितिया व्रत के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के आइडिया, मिलेगी तारीफ

हिंदू धर्म में हर साल आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत किया जाता है. ये व्रत महिलाएं अपने बच्चों की अच्छी सेहत, लंबी उम्र की कामना के साथ रखती हैं. जितिया व्रत झारखंड, बिहार में काफी ज्यादा पॉपुलर है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी कई जगह जितिया व्रत को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. इस व्रत में श्रृंगार का भी काफी महत्व माना जाता है. महिलाएं साज-श्रृंगार करके भगवान जीमूतवाहन का पूजन करती हैं. इस दिन हाथों में महिलाएं खूबसूरत मेहंदी रचा सकती है.
जितिया व्रत इस बार 25 सितंबर 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा. इस खास दिन के लिए हाथों में मेहंदी लगानी है तो यहां से कुछ सिंपल और खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइन के आइडिया ले सकती हैं.
शेडेड मेहंदी डिजाइन
अरेबिक स्टाइल शेडेड मेहंदी डिजाइन काफी खूबसूरत लगते हैं और ये जल्दी भी लग जाते हैं. जितिया व्रत के लिए मेहंदी लगानी है तो हाथों के बैक के लिए इस शेडेड डिजाइन से आइडिया लिया जा सकता है. इसे लगाने के लिए सबसे पहले पूरे डिजाइन को बिल्कुल हल्का ड्रॉ करें और फिर इसके बाद शेड दें. जब शेड पूरा हो जाए तो सारी लाइनों को डार्क कर दें.

View this post on Instagram

A post shared by mehndi _art (@mehandi_for_girls_1)

मांडला डिजाइन हथेली पर लगाएं
इस वक्त मांडला डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, वैसे तो ज्यादातर लोग मांडला को हाथों के पीछे ही लगाते हैं, लेकिन इस तरह का डिजाइन आप हथेली पर भी लगा सकती हैं, जिससे आपको भरा-भरा डिजाइन भी मिल जाएगा और ये लगाने में भी ज्यादा मुश्किल नहीं है. हथेली के बिल्कुल बीच से मांडला शुरू करें और फिर मांडला पूरा करने के बाद कर्व आउटलाइन बनाएं. इसके बाद बची हुई जगह में जाल, चेक, पत्तियों वाली बेल आदि से भरवां डिजाइन लगाएं.

View this post on Instagram

A post shared by mehndi _art (@mehandi_for_girls_1)

हाथों के बैक के लिए सिंपल मांडला डिजाइन
मांडला डिजाइन हाथों के पिछले हिस्से पर काफी खूबसूरत लगते हैं. इसके लिए इस सिंपल मांडला से आइडिया लिया जा सकता है. बीच में छोटा सा फूल बनाकर शुरुआत करें और फिर डार्क आउटिंग करने के बाद डिजाइन को सिंपल तरीके से बढ़ाती जाएं. उंगलियों पर भी इस तरह से सिंपल पत्तियों और लाइनों से डिजाइन बना सकती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Riya Mehendi (@riyamehendiartist28)

हाथों के लिए सिपंल भरवां डिजाइन
हथेलियों पर अगर ऐसा मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं जो देखने में खूबसूरत लगे और हैवी भी लगे, लेकिन ज्यादा कठिन न हो तो इस मेहंदी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. हथेली की छोटी उंगली के साइड से आधा चांद बनाकर सिंपल फूल बनाएं और फिर आउटलाइन करने के बाद एक ही डिजाइन को पूरी हथेली पर रिपीट करें.

View this post on Instagram

A post shared by Henna artist| Oldbury (@mendhibyroomana)

उंगलियां भी दिखेंगी खूबसूरत और भरी-भरी
हाथों पर डिजाइन लगाने के अलावा लोगों को उंगलियों पर डिजाइन लगाने को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहती है. फिलहाल आप हथेलियों के फ्रंट और बैक के लिए उंगलियों पर इस तरह का मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. जो देखने में काफी खूबसूरत है और लगाने में भी ज्यादा मुश्किल नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Bridal Mehndi Artist (@mehndiforall_)

जितिया व्रत को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहती हैं और हर्षोल्लास के साथ इस सेलिब्रेट किया जाता है. उम्मीद है कि ये सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन आपको पसंद आए होंगे. जितिया व्रत की शुभकामनाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *