जियो-एयरटेल और Vi ने महंगे किए टैरिफ प्लान, 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने थामा BSNL का हाथ

जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने जुलाई से पाने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं. ऐसे में यूजर्स एक बार फिर BSNL की तरफ जा रहे हैं. यही हाल मध्य प्रदेश का भी है, जहां सिर्फ दो हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवाई है. क्या ये सब कुछ जियो के टैरिफ प्लान बढ़ने के कारण हुआ है या फिर BSNL ने अपना नेटवर्क मजबूत किया है? इसके लिए टीवी9 आपके सामने लाया है खास रिपोर्ट.
आज से करीब 20 साल पहले देश में सबसे बड़ा नेटवर्क सिर्फ BSNL का ही हुआ करता था. मगर धीरे धीरे नई कंपनियां आती गईं और कस्टमर BSNL को छोड़कर दूसरी कंपनी की तरफ चले गए. हाल ही में जियो ने अपने टैरिफ प्लान बढ़ा दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका कड़ा विरोध भी हुआ. इस बीच मगर मध्य प्रदेश से आंकड़े सामने आए है वो चौकाने वाले है.

महज दो हफ्ते में 1 लाख 15 हजार से ज्यादा कस्टमर्स ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवाई है.
अकेले भोपाल में ही दो हफ्ते में 30 हजार कस्टमर्स ने अपना नंबर BSNL में पोर्ट करवाया है.
रोजाना BSNL दफ्तरों में दर्जनों कस्टमर्स की भीड़ भी दिखाई दे रही है.
इसकी बड़ी वजह जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान का महंगा होना है.

भोपाल के बीएसएनएल दफ्तर पर जब TV9 भारतवर्ष की टीम पहुंची तो देखा गया कि कई कस्टमर BSNL में अपना नंबर पोर्ट करवाने के लिए पहुंचे थे. यूजर्स ने कहा कि दूसरी कंपनियों के प्लान ज्यादा महंगे है इसलिए अब BSNL हम अपनाने जा रहे है.
वहीं भोपाल BSNL के PGM महेंद्र सिंह धाकड़ से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम बेहतर नेटवर्क देने की कोशिश कर रहे है. कस्टमर फिर से BSNL अपना रहे है, जिस प्लान पर दूसरी कंपनियां एक माह के लिए चार्ज ले रही हैं वही हम 3 महीने के लिए दे रहे है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद भी BSNL और मजबूत और बेहतर हो रहा है.
मध्य प्रदेश में अब BSNL एक बार फिर अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा है. हालांकि नेटवर्क को लेकर बड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. देखना दिलचस्प होगा सस्ते प्लान के साथ बेहतर नेटवर्क BSNL दे पाता है या नहीं?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *