जिसकी सबसे ज्यादा होती है बुराई, उसने ही तृप्ति डिमरी को दिलाई ये धांसू फिल्म

दिसंबर 2023 में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल’ के नाम से फिल्म लेकर आए थे, जिसने दुनियाभर में 917 करोड़ की कमाई की. फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को लिया गया. रश्मिका के अलावा तृप्ति डिमरी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. उन्होंने जोया यानी ‘भाभी 2’ का किरदार निभाया. उनका ये किरदार इतना ज्यादा वायरल हुआ कि वो रातोंरात नेशनल क्रश बन गईं.
‘एनिमल’ की सफलता के बाद तृप्ति के हाथ कई बड़ी फिल्में लगीं. 19 जुलाई को ‘बैड न्यूज’ नाम की फिल्म रिलीज हुई है. कहा जाने लगा कि तृप्ति को ये फिल्म मिलने के पीछे भी ‘एनिमल’ की सक्सेस का ही हाथ है. हालांकि, मामला कुछ और ही निकला. फिल्म के डायरेक्टर आनंद तिवारी ने बताया कि उन्हें तृप्ति को फिल्म में कास्ट करने की सलाह तब मिली थी, जब वो ‘एनिमल’ का हिस्सा भी नहीं थीं. और आनंद को ये सलाह एक ऐसे शख्स ने दी, जिसकी नेपोटिज्म को लेकर अक्सर बुराई होती है.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Vicky Kaushal (@vickykaushal09) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस शख्स की वजह से तृप्ति को मिली बैड न्यूज
आनंद तिवारी को करण जौहर ने तृप्ति को इस फिल्म में लेने को कहा था. आनंद ने बताया कि करण ने तृप्ति की फिल्म ‘कला’ और ‘बुलबुल’ देखी थी. उन फिल्मों में तृप्ति उन्हें पसंद आई थीं. उसके बाद ही करण ने आनंद को तृप्ति के नाम की सलाह दी थी. उसके बाद आनंद ने भी तृप्ति की फिल्में देखीं और फिर उन्हें ‘बैड न्यूज’ में कास्ट कर लिया.
करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. गौरतलब हो कि नेपोटिज्म को लेकर करण को अक्सर ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. उनपर कई दफा ऐसे इल्जाम लग चुके हैं कि वो नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. लेकिन, उन्होंने ही तृप्ति को तब ‘बैड न्यूज’ में कास्ट करवाया जब वो सुर्खियों में भी नहीं थीं.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Karan Johar (@karanjohar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इन फिल्म में दिखने वाली हैं तृप्ति डिमरी
अभी तृप्ति के खाते में कई फिल्में हैं, जिनके जरिए वो आने वाले समय में सुर्खियां बटोरेंगी. पहली फिल्म है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, जिसमें तृप्ति और राजकुमार राव की जोड़ी दिखने वाली है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. दिवाली पर वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में दिखेंगी. ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं, लेकिन इस बार उन्हें तृप्ति ने रिप्लेस कर दिया. लंबे समय से ‘आशिकी 3’ की भी चर्चा है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में तृप्ति और कार्तिक की ही जोड़ी दिखेगी. इन पिक्चर्स के अलावा वो ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में भी नजर आएंगी.
तृप्ति का फिल्मी करियर
तृप्ति ने अपना फिल्मी करियल साल 2017 में शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ थी, जिसमें वो सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े जैसे बड़े सितारों के साथ दिखी थीं. साल 2018 में ‘लैला मजनू’ के नाम से फिल्म आई थी. तृप्ति पहली बार इसी फिल्म में लीड रोल में दिखी थीं. उसके बाद उन्होंने ‘बुलबुल’ और ‘कला’ जैसी पीरियड ड्रामा फिल्में की. फिर आई ‘एनिमल’, जिसने उन्हें बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बना दिया. अब देखना होगा कि आगे आने वाली फिल्मों के जरिए तृप्ति और क्या कमाल दिखाती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *