जिसने शाहरुख की नाक में किया दम, उसने राम चरण की अगली बड़ी फिल्म को मार दी ठोकर!
पैन इंडिया स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. विजय सेतुपति की फिल्मों का साउथ सिनेमा के दर्शकों से लेकर हिंदी सिनेमा के दर्शकों को भी इंतजार रहता है. शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे उनकी एक्टिंग के फैन हैं. बीते दिनों से खबर आ रही थी कि विजय सेतुपति साउथ स्टार राम चरण की ‘RC16’ की हिस्सा होंगे. माना जा रहा था की ‘आरसी16’ के मेकर्स ने फिल्म को लेकर उनसे संपर्क किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स ने विजय सेतुपति के सामने फिल्म में एक्टर राम चरण के पिता का रोल प्ले करने का ऑफर रखा था. अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो विजय सेतुपति ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. एक्टर के मना करते ही मेकर्स अब इस रोल के लिए शिवराज कुमार से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं. वहीं विजय सेतुपति ने इस रोल को करने से क्यों मना किया, इसे लेकर भी जानकारी सामने आई है. खबरों की मानें तो एक्टर एक ही तरह के रोल निभाकर उस में बंधना नहीं चाहते हैं. उन्हें टाइपकास्ट होने का डर है, इसलिए उन्होंने मेकर्स से इस फिल्म न करने की बात कही है.
एक तरह के रोल नहीं करना चाहते विजय सेतुपति
यूं तो विजय सेतुपति अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं. ‘उप्पेना’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों में भी विजय को पिता के रोल में देखा गया था. उनके काम को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. लेकिन अब एक बार फिर से पिता का रोल ऑफर होने पर उनका मानना है कि अगर वो एक ही तरह के रोल नहीं कर सकते. एक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि वो आने वाली फिल्मों में अपने किरदारों को दोहराना नहीं चाहते हैं.
प्री-प्रोडक्शन फेज में है राम चरण की ‘आरसी16’
राम चरण की ‘आरसी16’ एक बड़े बजट की फिल्म होने वाली है. बुची बाबू इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने राम चरण के साथ जान्हवी कपूर को लीड रोल में साइन किया है. पहली बार ये जोड़ी एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली है. फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शम वर्क जारी है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी, ऐसे में जल्द ही मेकर्स इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.
विजय सेतुपति की पिछली फिल्म ‘माहाराजा’ थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. वहीं जैसे ही ये ‘महाराजा’ ओटीटी पर रिलीज हुई, इस फिल्म ने धूम मचा दी. ओटीटी पर भी लोग विजय सेतुपति की इस पिक्चर को देख रहे हैं. वहीं एक्टर ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ में भी काम किया था. विजय को ‘जवान’ में विलेन के रोल में देखा गया था. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक बड़ा रिकॉर्ड सेट कर दिया था.