जिसने सलमान खान को दी 600 करोड़ कमाने वाली फिल्म, उसकी हो गई YRF में वापसी, हाथ लगे ये बड़े प्रोजेक्ट!

सलमान खान, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह जैसे और भी कई बड़े स्टार के साथ सुपरहिट फिल्में देने वाले फेमस फिल्ममेकर अली अब्बास जफर एक बार फिर यशराज फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं. अली ने इसी प्रोडक्शन हाउस से अपनी पहली चार फिल्मों का डायरेक्शन किया था, जिसमें से सबसे पहली फिल्म 2011 में आई थी.
सोर्स के मुताबिक, अली अब्बास यशराज फिल्म के साथ कोलैबोरेशन करने के साथ ही 1, 2 नहीं बल्कि कई फिल्में करने वाले हैं. इस कोलैबोरेशन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. YRF के बैनर तले अली अब्बास ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से सबसे पहली फिल्म साल 2011 में आई ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ थी, जो कि रोमांटिक-कॉमेडी थी. इस फिल्म में कटरीना कैफ, इमरान खान और अली जफर लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से की शुरुआत
‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की सक्सेस के बाद ही उन्होंने अपने दूसरे प्रोजेक्ट में हाथ लगाया जो कि ‘गुंडे’ थी. ये एक एक्शन फिल्म थी, जो कि साल 2014 में आई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा शामिल थे. ‘गुंडे’ भी एक सक्सेसफुल फिल्म साबित हुई. दो फिल्मों के लगातार हिट होने के बाद अली ने YRF के साथ मिल बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अली के डायरेक्शन में ही फिल्म ‘सुल्तान’ आई, जिसकी सक्सेस से हर कोई वाकिफ है. सलमान खान और अनुष्का शर्मा के लीड रोल के साथ इस रेस्लिंग ड्रामा को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने भी हिट थे. ये फिल्म 2016 में आई थी, ये फिल्म YRF स्टूडियो की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इसने दुनियाभर से 600 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थीं.
YRF के बैनर के बाहर बनी ‘भारत’
बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ ही अली ने YRF की सबसे पॉपुलर स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट पर काम किया, जिसका नाम ‘टाइगर जिंदा है’ था. इस फिल्म में सलमान और कटरीना कैफ लीड रोल में थे, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की. ‘टाइगर जिंदा है’, YRF के बैनर के साथ अली की आखिरी फिल्म थी. YRF के बैनर के बाहर अली के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ‘भारत’ थी, जो कि साल 2019 में आई थी. ये फिल्म यूं जे-क्यू की बनाई साउथ कोरिया की फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ पर बनाई गई थी. ये फिल्म भी एक सक्सेसफुल फिल्म थी. ‘भारत’ का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स, रील लाइफ प्रोडक्शन और टी-सीरीज के बैनर तले बनी थी.
वेब सीरीज में भी किया है काम
अली ने वेब सीरीज पर भी काम किया है, जो कि ‘तांडव’ थी. साल 2021 में आई इस सीरीज में सैफ अली खान लीड रोल में थे. ‘तांडव’ के कुछ हिस्सों ने एक संगठन को ऑफेंड कर दिया. प्राइम वीडियो ने तुरंत ही उस सीन को सीरीज से हटा दिया और बाद में अली जफर को लोगों से माफी भी मांगनी पड़ी. साल 2022 में उन्होंने नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘जोगी’ पर काम किया, जिसमें दिलजीत दोसांज थे. अली ने पिछले साल ही एक एक्शन थ्रिलर भी बनाई, जिसका नाम ‘ब्लडी डैडी’ था, ये फ्रेंच फिल्म ‘Sleepless Nights’ का रीमेक है. इसमें शाहिद कपूर शामिल थे. ‘ब्लडी डैडी’ का प्रोडक्शन जियो ने किया.
प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार
अली की हालिया फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़ी बजट की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थी, जिसे दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया. ये फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. अली अब्बास का वापस से YRF के साथ काम करना काफी दिलचस्प साबित होने वाला है. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि दोनों किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं, लेकिन आने वाली उनकी फिल्मों को देखना काफी मजेदार होने वाला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *