जिस चीज़ को अब तक छिपा रहे थे, लो अब हो गया कंफर्म, रणवीर सिंह ने छोड़ी 300 करोड़ी फिल्म
सुपरस्टार रणवीर सिंह फिलहाल एक के बाद एक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. एक्टर के पास इस वक्त कड़ी फिल्में मौजूद हैं. इस साल की सबसे बड़ी फिल्म सिंघम अगेन में भी रणवीर का स्पेशल कैमियो होने वाला है. इसके अलावा पिछले काफी वक्त से ‘शक्तिमान’ और ‘राक्षस’ जैसी फिल्मों के लिए रणवीर के नाम का काफी बज बना हुआ है. बीते दिनों रणवीर सिंह हैदराबाद पहुंचे थे, जिसके बाद हनुमान फेम डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के साथ उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई थीं.
खबर सामने आते ही आग की तरह चारों तरफ फैल गई. इतना ही नहीं ये भी सुनने को मिला कि माइथ्री मूवी मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर पैसा लगाने के लिए पूरी तरह तैयार थे. इस खबर के बाद रणवीर और प्रशांत की फिल्म की खबरों को सच माना जाने लगा. बीते दिनों पता चला कि प्रशांत वर्मा की ‘राक्षस’ के लिए रणवीर ने तीन की शूटिंग भी कर ली थी. लेकिन क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया.
अब इन खबरों पर रणवीर सिंह, प्रशांत वर्मा और प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स का बयान सामने आया है. जिसमें ये साफ-साफ मेंशन किया गया है कि रणवीर सिंह और प्रशांत वर्मा का प्रोजेक्ट बंद हो गया है. तीनों के ज्वाइंट स्टेटमेंट में लिखा है कि प्रोजेक्ट के लिए अभी ये सही समय नहीं है. ऑफिशियल नोटिस में लिखा है कि, हाल ही में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म राक्षस को प्रशांत वर्मा डायरेक्ट करेंगे और रणवीर सिंह इसमें लीड रोल निभाएंगे. लेकिन अब दोनों ने इस प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला कर लिया है.
रणवीर सिंह का कहना है कि, प्रशांत के पास बहुत टैलेंट है. हम एक फिल्म के आइडिया के लिए मिले थे. उम्मीद है हम फ्यूचर में एक बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. वहीं इस मामले में प्रशांत वर्मा का कहना है कि, रणवीर जैसा टैलेंट और एनर्जी तलाश कर पाना मुश्किल है. भविष्य में जरूर साथ काम करेंगे.